दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई || Dard Bhari Shayari Hindi Mein Likhi Hui
तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ फिर से शेयर करने वाले हैं दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई का बहुत सारा कलेक्शन जो की आप लोगों को अच्छा लगेगा।
और आप लोग कहीं से भी सर्च करके यहां तक पहुंच कर आपको दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई पढ़ना चाहते हैं इसका मतलब यह है कि आपका दर्द बहुत बड़ा है या फिर आपको बहुत ज्यादा दर्द मिल रहा है ।
और आप इस तरह की शायरी पढ़ कर अपने दिल को तसल्ली या फिर यूं कहें कि दिल को सुकून देना चाहते हैं तो आप लोग सही जगह पर आए हो क्योंकि यहां पर हम आप लोगों के लिए बहुत सारी ऐसी शायरियों का कलेक्शन करके रखा है आप नीचे जाइए और सारी शायरियां पढ़ लीजिए जिससे क्या आपको सुकून मिल जाए।
दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई
अगर मैं लिखूं तो पूरी किताब लिख दूँ,
तेरे दिए हर दर्द का हिसाब लिख दूँ।
डरता हूँ कहीं तू बदनाम ना हो जाए,
वरना तेरे हर दर्द की कहानी में मेरा हर ख्वाब लिख दूँ।
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है।
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे।
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।
अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे हुई थी,
मोहब्बत, मगर जिससे हुई,,
हम उसके काबिल न थे।
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी,
हुई हर एक निशानी।
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या,
आँखों का पानी।
अपना बनाकर फिर कुछ दिन में,
बेगाना बना दिया।
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी,
का बहाना बना दिया।
उन लोगों का क्या हुआ होगा,
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा।
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने,
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।
वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है,
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है।
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं,
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।
जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी।
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।
कभी रो के मुस्कुराए कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए।
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए।
ना मेरा दिल बुरा था,
ना उसमे कोई बुराई थी।
बस नसीब का खेल है,
क्योंकि किस्मत में जुदाई थी।
एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे।
जितना जी चाहे सता लो मुझको,
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।
इसी तरह की और शायरियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें >>> दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई