प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में || Pyar Mein Dard Bhari Shayari Hindi Mai

Rahul Bhuriya
2 min readJun 17, 2022

--

तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में || Pyar Mein Dard Bhari Shayari Hindi Mai

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में की जरूरत आखिर क्यों पड़ती है यह तो इस वाक्य से स्पष्ट हो रहा है कि प्यार करने के बाद जब जुदा होते हैं तो उसका दर्द कितना होता है यह तो उस इंसान से पूछो जिसने प्यार में क्या-क्या किया।

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में अगर आप गूगल पर सर्च कर रहे हो या फिर किसी भी अदर सोशल मीडिया अकाउंट पर सर्च कर रहे हो और यहां पर आए हो तो आप सही जगह पर आए हो क्योंकि यहां पर आप लोगों को ऐसी ही प्यार में दर्द भरी शायरियां का कनेक्शन मिल जाएगा।

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है।
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है।

हर किसी के नसीब में कहाँ लिखी हैं चाहतें,
कुछ लोग दुनिया में आते है तन्हाईयों के लिए।

मोहब्बत कि ज़ंज़ीर से डर लगता हे,
कुछ अपनी तफलीक से डर लगता हे।
जो मुझे तुजसे जुदा करते हे,
हाथ कि वो लकीरो से डर लगता हे।

पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योकि इंसान थे हम।
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं,
कभी उसी सक्श की जान थे हम।

हमे तो इलज़ाम कुछ ऐसा मिला,
दोस्तों के हांथो हमे ये नाम मिला।
करू गिला में किस्से जब अपना ही नसीब ख़राब मिला,
हम तो ऐसे बदनाम हुए ज़माने में,,
की बरसो लग जायेगे हमे आपको भुलाने में।

दर्द से दोस्ती हो गई यारों,
जिंदगी बे दर्द हो गई यारों।
क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा,
दूर तक रोशनी तो हो गई यारो।

प्यास दिल की बुझाने वो कभी आया भी नहीं,
कैसा बादल है जिसका कोई साया भी नहीं।
बेरुखी इससे बड़ी और भला क्या होगी,
एक मुद्दत से हमें उसने सताया भी नही।

टूटे हुए काँच की तरह,
चकना-चूर हो गया हूँ।
किसी को चुभ न जाऊँ,
इसलिए सबसे दूर हो गया हूँ।

दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं।
मेरी गली से गुज़रते हैं छुपा के खंजर,
रु-ब-रु होने पर सलाम किया करते हैं।

मासूमियत का कुछ ऐसा अंदाज़ था मेरे सनम का,
उसे तस्वीर में भी देखूं तो पलकें झुका लेती थी।

ऐसे ही और ज्यादा शायरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

--

--

Rahul Bhuriya
Rahul Bhuriya

Written by Rahul Bhuriya

https://statusduniya.in/ — All Type Status provides In Hindi with images, Like love status Hindi, Sad status Hindi, Status in Hindi and cool, romantic

No responses yet