{100+} बदलते रिश्ते शायरी इन हिंदी || Badalte Rishte Shayari In Hindi
तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं बदलते रिश्ते शायरी इन हिंदी (Badalte Rishte Shayari In Hindi) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा।
बदलते रिश्ते शायरी आप क्यों ढूंढ रहे हो मुझे पता है क्योंकि आप एक रिश्ते निभाने वाले हो और सामने वाला उस रिश्ते को समझ ही नहीं पा रहा है या फिर वह रिश्ता सही से नहीं निभा पा रहा है आपका वह रिश्ता बदलता हुआ नजर आ रहा है आपको इसलिए आप इस तरह की शायरी ढूंढ रहे हो।
देखो दुनिया में बहुत सारे रिश्ते हैं और रिश्ते नए भी बनते हैं और यह हमारे पूरी जिंदगी में रिश्ते बनना आम बात है पर रिश्ते बदल भी जाते हैं मतलब की टाइम के अनुसार रिश्ते हमें बदलते हुए नजर आते हैं या फिर उस रिश्ते में इतना दम नहीं होता मतलब जो रिश्ता पहले था उस तरह से रिश्ता नहीं रहता है हमेशा कुछ बदलता हुआ नजर आता है।
तो आपके भी कुछ ऐसे रिश्ते हैं जो बदल गए हैं या फिर बदलते रिश्ते पर शायरी ढूंढ रहे हो तो आप सही जगह पर आए हो मेरे दोस्त क्योंकि हमने यहां पर बहुत सारी ऐसी ही शायरियों का कलेक्शन करके रखा है तो आप जल्दी से नीचे स्क्रॉल करके जाइए और आपकी पसंद की शायरी को कॉपी करके आप पर्सनल यूज़ कर सकते हो।
बदलते रिश्ते शायरी इन हिंदी
खुश नसीब वो नहीं जिनका नसीब अच्छा है,
खुश नसीब वो है जो अपने नसीब पर खुश है।
मुझे मलूम है मेरा मुकाबला तुम नहीं,
लेकिन मेरी तकदीर से छुप कर मेरे एक बार हो जाओ।
मैने भी बदल दिया है जि़न्दगी का उसूल,
अब जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा।
तुम्हारे साथ यह मौसम फरिश्ते जैसा है,
तुम्हारे बाद यह मौसम बहुत सताएगा।
एक भरोसा था तुझ पर,
तुमने भी दगा किया।
मेरा कसूर बस इतना था,
तुमसे बेपनाह मोहब्बत किया।
Badalte Rishte Shayari In Hindi
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है।
कुछ रिश्ते किराए के मकान जैसे होते हैं,
कितना भी सजा लो कभी अपने नहीं होते।
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छूटा करते,
वक़्त की शाख से लम्हे नहीं टूटा करते।
तुझे मिला नहीं हमसा कोई,
हमें मिला नहीं तुझसा कोई।
ये तो किस्मत की बात है,
की हमारी नजर में इस कदर बसा नहीं कोई।
हाँ बदल जाऊंगा मैं,
हर रिश्ता वक्त के साथ बदलता है।
मैं भी बदल जाऊंगा,
हाँ थोड़ा वक्त लगेगा पर सँभल जाऊंगा मैं।
ऐसी ही और ज्यादा बदलते रिश्ते शायरियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> Badalte Rishte Shayari