{1000+} Sad Quotes In Hindi || सैड कोट्स इन हिंदी

Rahul Bhuriya
2 min readAug 6, 2022

--

तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ साझा करने वाला हूं बहुत ही ज्यादा सैड कोट्स इन हिंदी (Sad Quotes In Hindi) का संपूर्ण कनेक्शन जो कि मुझे लगता है आप लोगों को पसंद आएगा।

सेठ कोट्स इन हिंदी का कलेक्शन आप केवल ढूंढ रहे हैं मुझे ऐसा लगता है कि आपको आपकी गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया है उसने आपका विश्वास तोड़ा है आपको दुख पहुंचाया है आप अपने आप को दुखी नहीं कर रहे हैं इसलिए आप सैड कोट्स इन हिंदी को पढ़ना चाहते हो और इनको पढ़कर अपने आपको इन कोट्स के जरिए खुद को रिलेट करोगे।

Sad Quotes In Hindi, सैड कोट्स इन हिंदी

या फिर एक यह कारण भी हो सकता है कि आपको आपके जितने भी करीबी रिश्तेदार हैं उन लोगों ने आपके साथ अच्छा नहीं किया है या फिर उन लोगों ने आपका जो विश्वास उन पर था वह थोड़ा है जिसके कारण आप इस तरह के सैड कोट्स पढ़ना चाहते हैं।

सैड कोट्स इन हिंदी यह आप कहीं से भी सर्च करके आए हो चाहे आप गूगल से आए हो या फिर उसका ग्राम चाय हो या फिर फेसबुक से आए हो पर आप सही जगह पर आए हैं मेरे दोस्त क्योंकि हमने यहां पर ऐसे ही बहुत सारे सैड कोट्स का कलेक्शन करके रखा है जो भी आप नीचे स्क्रॉल करते जाइए और इन सभी को पढ़ लीजिए मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोगों को इनमें से कोई न कोई ऐसा कोट्स होगा जो आपके दिल को छू जाएगा और आपको पसंद आ जाएगा।

Sad Quotes In Hindi

अब तो आदत बन चुकी है,
तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे।

इतना भी दर्द ना दे ए-ज़िन्दगी,
इश्क़ ही किया था कोई कत्ल नहीं।

दिन भर भटकते रहते है अरमान तुझसे मिलने के,
ना दिल ठहरता है ना इंतज़ार रुकता है।

अकेले रहने में और,
अकेले हो जाने में बहुत फर्क होता है।

दुश्मन से ज्यादा खतरनाक वो है,
जो दोस्त बनकर धोका देते है।

सैड कोट्स इन हिंदी

पसंद है मुझे उन लोगो से हारना,
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते है।

आसान नही होता यूँ मुड़कर लौट आना,
काश समझ पाते तुम ये बात मेरे जाने से पहले।

आंसू अपने हाथ से ही पोछ लेना दोस्तों,
अगर दूसरे पूछेंगे तो उसकी कीमत मांगेंगे।

मैंने दरवाज़े पे ताला भी लगा कर देखा लिया,
पर ग़म फिर भी समझ जाते है की मैं घर में हूँ।

मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर,
बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है।

ऐसी ही और ज्यादा शायरियो के लिए यहाँ क्लिक करे >>> Sad Quotes In Hindi

--

--

Rahul Bhuriya
Rahul Bhuriya

Written by Rahul Bhuriya

https://statusduniya.in/ — All Type Status provides In Hindi with images, Like love status Hindi, Sad status Hindi, Status in Hindi and cool, romantic

No responses yet