{1000+} Sad Shayari In Hindi || सैड शायरी इन हिंदी
तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं सैड शायरी इन हिंदी (Sad Shayari In Hindi) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
दोस्तों आप लोगों को सैड शायरी इन हिंदी के आखिर में दोस्त क्यों पड़ रही है उसका मतलब यह है कि आपको किससे प्यार था और उसने आपका दिल दुखाया हो इसलिए शायद आप सैड शायरी इन हिंदी को ढूंढ रहे हो।
और एक यह भी कारण हो सकता है कि जिससे आप प्यार करते थे उस इंसान ने आपको धोखा दिया है आपका दिल तोड़ दिया हो तो आपको छोड़ कर चले गए हैं इसलिए आप सैड शायरी ढूंढ रहे हो और सैड शायरी इन हिंदी ढूंढ रहे हो या फिर के कारण भी हो सकता है कि किसी अपने करीबी दोस्त रिश्तेदार दिल दुखाया है उसके कारण आप सैड शायरी ढूंढ रहे हो।
आप सैड शायरी इन हिंदी सर्च करके कहीं से भी ढूंढते हुए यहां तक आए हो तो आप सही जगह पर आए हैं मेरे दोस्त क्योंकि हमने ऐसी ही सेट शायरियों का बहुत ही बड़ा कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
Sad Shayari In Hindi
फिर वही दिल की गुज़ारिश फिर वही उनका ग़ुरूर,
फिर वही उनकी शरारत फिर वही मेरा कुसूर।
मेरे हाथों से मेरी तकदीर भी वो ले गया,
आज अपनी आखिरी तस्वीर भी वो ले गया।
तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से,
जान जाओगे कि हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।
चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नहीं,
मोहब्बत अजनबी होकर बड़ी तकलीफ देती है।
दिल अमीर था और मुकद्दर गरीब था,
अच्छे थे हम मगर बुरा नसीब था।
लाख कोशिश कर के भी कुछ ना कर सके हम,
घर भी जलता रहा और समंदर भी करीब था।
सैड शायरी इन हिंदी
हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने।
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला,
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने।
कोई किसी का खास नहीं होता,
लोग तभी याद करते हैं।
जब उसका टाइम पास नहीं होता।
काँच का तोहफा ना देना कभी,
रूठ कर लोग तोड दिया करते हैं।
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,
अकसर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है।
वक्त ने हमको चुप रहना सिखा दिया,
और हालातों ने सब कुछ सहना सिखा दिया।
अब किसी की आस नहीं ज़िन्दगी में,
इन तन्हाइयों ने हमे अकेले रहना सिखा दिया।
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर।
ऐसी ही और ज्यादा शायरियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> Sad Shayari In Hindi