{1000+} Sad Status In Hindi || सैड स्टेटस इन हिंदी

Rahul Bhuriya
2 min readAug 5, 2022

--

तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ साझा करने वाला हूं सैड स्टेटस इन हिंदी (Sad Status In Hindi) का बहुत सारा कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा।

सैड स्टेटस इन हिंदी आप क्यों ढूंढ रहे हो मुझे लगता है कि आपका दिल टूटा है शायद आपकी गर्लफ्रेंड ने आपको धोखा दिया होगा इसलिए आप इन सैड स्टेटस को पढ़कर अपने दिल को शांति देना चाहते हो या फिर आप सैड स्टेटस इन हिंदी को आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस फेसबुक स्टोरी इंस्टाग्राम स्टोरी आदि पर पोस्ट करना चाहते हो अपने दिल को हल्का करने के लिए।

Sad Status In Hindi सैड स्टेटस इन हिंदी

या फिर एक कारण यह भी हो सकता है कि आपके करीबी लोगों ने आपका दिल बड़ी बेरहमी से दुखाया होगा आपका दिल तोड़ दिया होगा उन लोगों ने आपका विश्वास तोड़ा होगा होगा आपका भरोसा तोड़ा होगा उन लोगों ने इसलिए आपको बहुत सैड फील हो रहा होगा इसलिए शायद आप इन सैड स्टेटस को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाकर अपना दुख जाहिर करना चाहते हो।

सैड स्टेटस इन हिंदी आप कहीं से भी सर्च करके आए हो पर आप एकदम सही जगह पर आए हो मेरे दोस्त क्योंकि यहां पर हम हैं ऐसी बहुत सारी सैड स्टेटस इन हिंदी का कलेक्शन करके रखा है जोकि आप लोग नीचे स्क्रोल करके पढ़ लीजिए तो कोई न कोई आपके दिल को जरूर सो जाएगा।

Sad Status In Hindi

मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे।

ना छेड़ो ग़मों की राख को इसमें भी अंगारे होते हैं,
हर दिल में एक समुन्दर होता है, तभी आंसू खारे होते हैं।

किस्मत का भी कोई कसूर नहीं,
कई बार हम मांग भी वो लेते हैं,,
जो किसी और का होता है।

सुना है मतलब बहुत वजनदार होता है,
मतलब निकल जाने के बाद हर रिश्ते हल्का कर देता है।

सांसों में भी शामिल हो लहू में भी रवा हो,
मगर मेरे हाथो की लकीरो मे तुम कहा हो।

सैड स्टेटस इन हिंदी

जिंदगी में कुछ जख्म ऐसे होते हैं जो कभी नही भरते,
बस इंसान उन्हे छुपाने का हुनर सीख जाता है।

वक्त और अपने जब दोनो एक साथ चोट पहुंचाए तो,
इंसान बाहर से ही नही अंदर से भी टूट जाता है।

बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने,
ना अब किसी को खोने का दुःख,,
ना किसी को पाने की चाहत।

सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को,
मगर कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाल।

हम अब कैसे करें तेरे,
प्यार को खुद के काबिल।
जब हम आदतें बदलतें हैं,
तुम अपनी शर्तें बदल देते हो।

ऐसी ही और शायरियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लीक करे >>> Sad Status In Hindi

--

--

Rahul Bhuriya
Rahul Bhuriya

Written by Rahul Bhuriya

https://statusduniya.in/ — All Type Status provides In Hindi with images, Like love status Hindi, Sad status Hindi, Status in Hindi and cool, romantic

No responses yet