{101} झूठे वादे शायरी || Jhuthe Wade Shayari In Hindi
तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं झूठे वादे शायरी इन हिंदी (Jhuthe Wade Shayari) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा।
मुझे पता है आप झूठे वादे शायरी क्यों ढूंढ रहे हो इसका मतलब यह है कि आप से किया हुआ वादा किसी ने तोड़ा है वादा तोड़ने वाला कोई भी हो सकता है जैसे कि आपकी गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड रिश्तेदार दोस्त आदि।
आप किसी ने कारण में झूठे वादे शायरी ढूंढ रहे हो मुझे नहीं पता पर आपको यहां पर बहुत सारे ऐसे ही झूठे वादे शायरी इन हिंदी का कलेक्शन मिल जाएगा जो कि आप किसी भी तरह के मामले में उपयोग में ले सकते हो।
और आप इनको इंस्टाग्राम स्टोरी फेसबुक स्टोरी व्हाट्सएप स्टेटस आदि में लगाकर उन्हें दिखा सकते हो जिसने आप का वादा तोड़ा है या फिर उनके रिलेटिव्स को भी दिखा सकते हो।
तो आप लोग जल्दी से नीचे स्कूल करके जाइए और झूठे वादे शायरी का पूरा कलेक्शन एक बार पढ़ लीजिएगा और इसमें से आपको कोई ना कोई शायरी जरूर से पसंद आ जाएगी उसको आप कॉपी करके कहीं पर भी यूज कर सकते हो।
Jhuthe Wade Shayari In Hindi
रिश्तो के बारे में मैं ज्यादा नहीं जानती,
पर प्यार दिल से है या दिमाग से इतना समझ लेती हूं।
क्योंकि दिल से किया गया प्यार परवाह करता है,
और दिमाग से किया गया प्यार बेपरवाह होता है।
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी।
वादे मत करो तुम झूठे से,
इन वादों को तुम निभा ना पाओगे।
जब बात आई इश्क़ में इम्तेहान की,
तुम अपने वादों से मुक्कर जाओगे।
झूठे वादे शायरी
बहुत प्यारा साथ था हमारा,
कभी ना बिछड़ेंगे यही था सोचना हमारा।
ना जाने क्या बदला अचानक उसकी सोच बदल गई,
वो वादा, वह प्यार वह हर बात बदल गई।
वादा करके भूल जाना आदत हो गई तुम्हारी,
जिंदगी अब गमों में बदल गई हमारी।
तुम पर भरोसा कर हमने दुनिया को छोड़ा था,
लेकिन तुमने हर वादा झूठा साबित कर मुझ से मुंह मोड़ा था।
हमारे अकेले रहने की एक वजह ये भी है,
की हमे झूठे लोगो से रिश्ता तोड़ने में,,
ज़रा भी डर नही लगता है।
ऐसी ही और ज्यादा झूठे वादे शायरियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> झूठे वादे शायरी