150+ Ias Motivational Shayari Status Quotes In Hindi

Rahul Bhuriya
3 min readNov 15, 2021

--

Ias Motivational Shayari In Hindi: दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं आईएएस रिलेटेड शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी जो कि अपनों को जरूर पसंद आएगा।

Ias Motivational Shayari Status Quotes In Hindi

दोस्तों बहुत सारे लोग आईएएस की तैयारी कर रहे हैं और उनका मोटिवेशनल बनाए रखने के लिए हमने बहुत शायरी आय से रिलेटेड शायरी स्टेटस कोट्स का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को पूरी तरीके से मोटिवेट कर देगा अगर आपका भी आईएएस बनने का सपना है तो आप खुद को मोटिवेट रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

क्योंकि बिना मोटिवेशन क्या आप ज्यादा आगे तक नहीं जा सकते या नहीं कि आपका मन भटक जाता है तो आप ऐसी शायरियां स्टेटस कोट्स जोकि आईएएस से रिलेटेड हो तो आप खुद को मोटिवेट रख सकते हो।

और अगर आप स्पेशल आय एस के रिलेटेड शायरी स्टेटस कोट्स कलेक्शन ढूंढ रहे तो आप सही जगह पर आए हो आपको दोबारा गूगल पर जाकर आईएस शायरी इन हिंदी सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि जो आपको शायरियां ढूंढ रहे हो वह आपको जरूर मिल जाएगी नीचे यह हम आप लोग उस को पूरी तरीके से कलेक्शन प्रोवाइड कर रहे हैं।

Ias Motivational Shayari

अगर दिल टूटने से I.A.S निकल जाता ना साहब,
तो गली का हर आशिक I A S होता।

हम तो आशिकी मे चूर थे,
खुशनसीब हूँ मै,,
क्योकि मेरी आशिकी U.P.S.C है।

यादे तेरी तड़पाती है, तस्वीर तेरी रूलाती है,
कुछ माँ के लाड़ले ब्रेकअप के बाद टूट जाते है।
और हम जैसो मे I.A.S क्लीयर,
करने की आग लग जाती है।

हाँ चुना है मैने बहुत कठिन सफर गुमनाम सी हो जाती है,
जिन्दगी इस सफर मे समुन्द्र की तरह गहरा है।
ये I.A.S का सफर माना मेहनत बेइंतिहा माँगा है,
ये सफर पर हीरे जैसा ताउम्र सफर भी देता है।
ये U.P.S.C.

एक ये I.A.S और एक तुम और ये,
चाय हाए रब्बा तीनो से एक जैसी मोहब्बत हो जाये।

हम I.A.S वाले है साहब टूटते है,
उठते है, लड़ते, गिरते है,,
पर जीतते जरूर है।

रात मे अंधेरा था,
दिन में उजाला था।
सपने मे एक महल देखा था,
वह मसूरी का LBSNAA था।

तुम कितना पढ़ते हो पढ़ते भी हो या बस,
Library में सड़ते हो, तुम्हारे हर दिन।
हर पल का हिसाब ये सब जानती है,
ये I.A.S है बहुत कुछ मांगती है।

इश्क, मोहब्बत, प्यार से हट कर मेरी जिन्दगी है,
सबका तो सोना, बाबू, चाँद धोखा देते है,,
पर मुझे तो I.A.S ने लूटा है।

सुबह सवेरे सातो दिन बस तू ही तू दिखती है,
मसूरी की Training मुझे अब सपनो मे भी दिखती है।

Ias Motivational Thoughts In Hindi Ias

I.A.S तू जब से मेरी जिन्दगी मे आयी है,
मैने अपनी रातो की नींद भी गवाई है।
अब तो सब कुछ मैने बस तुझको ही माना है,
मुद्दतो के बाद मैने किसी को इतना जाना है।

बहुत से आये बहुत से गये,
ना जाने कितने लोगो ने तुझसे युद्ध लड़ा।
ऐ I.A.S जरा सम्भल कर,
अबकी बार तेरा पाला मुझसे पड़ा।

डर नही लगता मुझे I.A.S का फासला देखकर,
क्योकि मै जानता हूँ जो अभी धक्के मारते है,,
वही कल Salute करेंगे।

लोग कहते है I.A.S बहुत बड़ा लक्ष्य है,
अरे जनाब अब कैसे बताऊँ,,
आपको की I.A.S अब लक्ष्य नही जिन्दगी है मेरी।

मुझे तो बस I A S ही बनना है,
महान लक्ष्य के लिए मेहनत करो।
फिर देखो जो लोग तुझे खोयेंगे,
कल वो भी रोयेंगे।

मत छेड़ — ए — उल्फत बहुत लंबी कहाना है,
दुनिया से हम आज भी नही डरते बस अब,,
I A S बनने की ठानी।

साल नया है, जोस नया है,
पर लक्ष्य मेरा पुराना है।
नाम है उसका I.A.S,
क्रेक करके दिखाना है।

अपना टाइम आयेगा

लक्ष्य तो बहुत देखा लेकिन I.A.S जैसा नही मिलता,
कुछ तो खास बात है की ये I.A.S सबको नही मिलता।

जबसे आया है I.A.S का सपना तब से मेरी गायब है,
कुछ भी करना पड़ेगा U. P. S . C. के लिए सब कायम है।

पूरा आर्टिकल यहाँ पढ़े >>> Ias Motivational Shayari In Hindi

--

--

Rahul Bhuriya
Rahul Bhuriya

Written by Rahul Bhuriya

https://statusduniya.in/ — All Type Status provides In Hindi with images, Like love status Hindi, Sad status Hindi, Status in Hindi and cool, romantic

No responses yet