{200+} उत्साह शायरी || Utsah Shayari In Hindi
तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं उत्साह शायरी इन हिंदी का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
उत्साह शायरी आप क्यों ढूंढ रहे हो क्योंकि आप कोई काम करना चाहते हो वह भी उत्साह के साथ और उत्साह से करने के लिए आपको एक ऐसी उत्साह भरी शायरी की जरूरत पढ़ती है यानी कि कोई उत्साह करने वाला या फिर उत्साह वाली शायरी जिसको पढ़ कर आप अपने अंदर उस काम के प्रति उत्साह पैदा हो जाए।
किसी भी काम को करने के लिए एक उत्साह की जरूर आवश्यकता होगी तो फिर उत्साह के बिना हो कोई भी कार्य अच्छे ढंग से नहीं कर पाते हैं क्योंकि उस काम के प्रति हमें उत्साह होना बहुत ही जरूरी है और उत्साह के लिए हमने कोई उत्साहित करने वाला व्यक्ति या फिर उत्साहित करने वाली शायरी की जरूरत पड़ती है।
उत्साह शायरी इन हिंदी आप कहीं से भी सर्च करके आए हो पर आप सही जगह पर आए हो मेरे दोस्त क्योंकि हमने यहां पर बहुत भारी उत्साह शायरी का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
उत्साह शायरी पढ़ने के लिए नीचे स्टोल करके चाहिए और आप अपने मनपसंद की उत्साह शायरी को ढूंढ लीजिए क्योंकि हमें बहुत सारा कलेक्शन दिया है जिसमें से आपको कोई ना कोई शायरी जरूर पसंद आएगी।
उत्साह शायरी
घर से निकलो तो पूरे उत्साह के साथ,
आपकी ज़िंदादिली दूसरों को भी उत्साहित करती है।
मन में एक उत्साह रहे,
जीने की नयीं चाह रहे।
सब कुछ मिलता है खुदा के दर पे,
बस मन में सच्ची श्रद्धा रहे।
गुजरते थे हम जिनकी राह से,
गिर गये वो ही निगाह से।
हाथ तो अब भी हम हैं मिलाते,
मिलते नहीं उत्साह से।
मन में एक उत्साह रहे,
जितनी मुश्किल राह रहे।
सबके खुशी की चाह रहे,
अपनों की भी परवाह रहे।
खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं।
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।
Utsah Shayari In Hindi
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो।
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना ना तोडना।
कदम — कदम पर मिलेगी मुशकिल आपको,
बस सितारे चुन — ने के लिए कभी जमीन को मत छोड़ना।
गम के अंधेरों में दिल को ना बेकार कर,
सुबह जरुर होगी, सुबह का इंतजार कर।
कभी हारने का इरादा हो तो,
उन लोगो को याद कर लेना,,
जिन्होंने कहा था की तुमसे ना हो पाएगा।
दोस्ती हो या दुश्मनी सलामी दूर से अच्छी होती है,
सफल जो हो जाते हैं उनकी लगन सच्ची होती हैं।
ऐसी ही और ज्यादा शायरियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> उत्साह शायरी