{200+} शानदार शायरी हिंदी || Shandar Shayari Hindi
तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं शानदार शायरी हिंदी (Shandar Shayari Hindi) का बहुत सारा कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
शानदार शायरियों का कलेक्शन आप लोग पढ़कर अपने अंदर कुछ ऐसा फील कर सकते हैं या फिर शायरियां पढ़कर अपने आप को अंदर से कुछ अलग सा फिल करा सकते हो।
शानदार शायरी हिंदी आप कहीं से भी सर्च करके आए हो आप सही जगह पर आए हो मेरे दोस्तों के यहां पर हमने ऐसी ही बहुत सारी शानदार शायरियों का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
तो आप लोग जल्दी से नीचे जाकर आप अपने मनपसंद शानदार शायरी हिंदी को पढ़िए और चुन लीजिए अपने लिए खास शायरी को तो आप जल्दी नीचे स्क्रॉल करके जाइए और आप अपने दिल को छू जाने वाली शानदार शायरी को ढूंढिए
शानदार शायरी हिंदी
बड़ी अजीब सी है मोहब्बत तुम्हारी पहेले पागल किया,
फिर पागल कहा फिर पागल समझ कर छोड़ दिया।
ज़हर से खतरनाक है ये मोहब्बत,
ज़रा सा कोई चख ले तो मर मर के जीता है।
दिखावे की मोहब्बत तो ज़माने को है हमसे पर,
ये दिल तो वहां बिकेगा जहाँ ज़ज्बातों की कदर होगी।
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।
आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके।
Shandar Shayari Hindi
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है।
घायल शेर की साँसे उसकी,
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं।
बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है।
हाथ ख़ाली हैं तेरे शहर से जाते जाते,
जान होती तो मेरी जान लुटाते जाते।
अब तो हर हाथ का पत्थर हमें पहचानता है,
उम्र गुज़री है तेरे शहर में आते जाते।
सिखाना सके जो किताबें उम्र भर,
फिर करीब से कुछ चेहरे करें और,,
ना जाने कितने सबक सीख लिए।
ऐसी ही और शायरियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> शानदार शायरी हिंदी