{200+} Funny Birthday Wishes For Best Friend In Hindi || फनी बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी

Rahul Bhuriya
2 min readAug 14, 2022

--

तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ साझा करने वाला हूं फनी बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी (funny birthday wishes for best friend in hindi) का संपूर्ण का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को पसंद आएगा।

तो दोस्तों आप अपने दोस्त से बहुत ज्यादा करीब है या फिर आपका बहुत बेस्ट फ्रेंड हो तो आप उसको कुछ फनी तरीके से उसके बर्थडे विश करना चाहते हैं ऐसे शायरी स्टेटस कोट्स इमेजेस के जरिए आप अपने फ्रेंड के मजे ले सकते हैं या फिर मजा लेना चाहते हैं।

तो मेरे दोस्त आप सही जगह पर आए हो आप कहीं से भी सर्च करके आए हैं पर आप सही जगह पर आए है कि आप अपने फनी बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी और दोस्तों ढूंढ रहे हैं तो आपको यहां पर इस तरह का संपूर्ण कलेक्शन मिल जाएगा।

तो आप लोग नीचे जाकर जल्दी से स्क्रॉल करिए और आप हमारे बहुत सारे शायरी स्टेटस स्पोर्ट्स s.m.s. आदि को पढ़िए आपको जो पसंद आता है उसको कॉपी करें या फिर इमेजेस को डाउनलोड करें और अपने दोस्त को शेयर कर दीजिएगा।

Funny Birthday Wishes For Best Friend In Hindi

जन्मदिन पर आपको खिलाएंगे ऐसी टॉफ़ी,
कि लूटकर ले जायेंगे सब पहना जायेंगे टोपी।

काश तेरा बर्थडे आता रहे हर माह,
और तू हमें पार्टी देता रहे हर बार।

फ्रेंड:- मुझे Birthday पे gift में किस चाहिए,
गर्लफ्रेंड:- हमेशा गन्दी बातें कुछ और माँग लो।
फ्रेंड:- I Phone 6 दिला दो,
गर्लफ्रेंड:- किस कौन सी दूँ कुत्ते कमीने।

Birthday पर बजाऊंगा आपके लिए यह तराना,
जनाब आप आज से रोजाना जरूर नहाना।
“Wish You a very Happy Birthday”

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है,
आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना,,
और मुश्किल होता जाता है।

फनी बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी

इसे न ही तोहफा न ही हमारा प्यार समझना,
ये ले 250 Rs ले आना हमारे लिए दारु और चखना,,
और सुन बाकी जो पैसे बचे उस अपने पास रख लेना।

सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया।
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया।

तुम्हें तुम्हारे जन्मदिवस पर मिले सपनों का मुकाम,
चाहे बस कंडक्टर बनो या खोलो परचूनी दुकान।
“हैप्पी बर्थडे”

मेरे पास 1 बन्दर आया और कहा,
मुझे लोगो को परेशां करना है।
मैंने तुम्हारा नाम बताया तो उसने,
थप्पड़ मारा, कहा ‘बॉस’ से पन्गा नहीं लेने का।
“Happy birthday”

क्या इस बार भी तुम अपना बर्थडे मना रहे हो?
शायद तुम्हें अभी तक यह एहसास नहीं ही।
कि जन्मदिन सिर्फ बुढ़ापे का,
अहसास कराने का दिन है।
“फिर भी तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो”

ऐसी ही और ज्यादा शायरियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> Funny Birthday Wishes For Best Friend In Hindi

--

--

Rahul Bhuriya
Rahul Bhuriya

Written by Rahul Bhuriya

https://statusduniya.in/ — All Type Status provides In Hindi with images, Like love status Hindi, Sad status Hindi, Status in Hindi and cool, romantic

No responses yet