{201} संघर्ष पर शायरी || Sangharsh Par Shayari In Hindi

Rahul Bhuriya
3 min readJul 23, 2022

--

तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं संघर्ष पर शायरी (Sangharsh Par Shayari In Hindi) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा।

संघर्ष पर शायरी आप क्यों ढूंढ रहे हो क्योंकि आप या तो संघर्ष कर रहे हो या फिर संघर्ष करने वाले हो संघर्ष इंसान के लिए कितना जरूरी है यह तो सब लोग जानते हैं और जितने भी दुनिया में महान लोग हैं वह सब संघर्ष करके ही बने हैं संघर्ष करना ही जीवन का आधार है।

संघर्ष पर शायरी, Sangharsh Par Shayari In Hindi

संघर्ष पर शायरी आप इसलिए ढूंढ रहे हैं क्योंकि संघर्ष करने के लिए कभी-कभी मोटिवेशन की की जरूरत पड़ती है अंदर इसलिए आप संघर्ष से रिलेटेड शायरियां पढ़ोगे तो शायद आप भी अपने अंदर एक संघर्ष करने की इच्छा पैदा हो जाएगी और आप भी अपने काम के प्रति संघर्ष करोगे।

संघर्ष पर शायरी सर्च करके आप कहीं से भी आए हो गूगल इंस्टाग्राम फेसबुक आदि से पर आप सही जगह पर आए हो क्योंकि यहां पर ऐसी बहुत ही सारी संगत पर शायरियों का कनेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को पसंद आएगा और अपने अंदर एक संघर्ष करने की इच्छा भी जागृत कर देगा।

संघर्ष पर शायरी

चलना पड़ता है अंगारों पर इतिहास रचाने को,
बिना ताकत झोंके तो एक जर्रा भी हिल नहीं सकता।
संघर्ष ही दिलाता है एक इंसान को मुकाम उसका,
बिन मेहनत के कोई फल मिल नहीं सकता।

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा।
बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।

रात नहीं ख्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है।
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले,,
पर वक्त जरुर बदलता है।

पानी हैं मंजिलें तो राहों का होना ही होगा,
कुछ पाने के लिए जिन्दगी में कुछ तो खोना ही होगा।
बिना संघर्ष किसे मिलती है कामयाबी यहाँ,
तब तलक तो जिन्दगी का बोझ ढोना ही होगा।

यहाँ सतत संघर्ष विफलता,
कोलाहल का यहाँ राज है।
अन्धकार में दौड़ लग रही,
मतवाला यह सब समाज है।

Sangharsh Par Shayari In Hindi

संघर्षमय जीवन में गिरा भी हूँ और खड़ा भी हूँ,
संघर्ष की इस जंग में निडर होकर आगे बढ़ा भी हूँ।

उसी इंसान में आगे बढ़ने की हुनरता है,
जो संघर्षमयी राह से होकर गुज़रता है।

हारने के बाद भी हार न मानने का जज़्बा होना चाहिए,
संघर्षमय जीवन का जीतना ही एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए।

जीवन में संघर्ष के बिना खुशियों की उम्मीद रखना फ़िज़ूल है,
जो चलता है कांटों पर उसी की राहों में खिलते फ़ूल हैं।

जीवन में संघर्ष ऐसा हो कि,
हर संघर्ष एक नई कहानी बन जाए।
आपके संघर्षमय जीवन से प्रेरित हो,
ये दुनिया आपकी दीवानी बन जाए।

ऐसी ही और शायरियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> संघर्ष पर शायरी

--

--

Rahul Bhuriya

https://statusduniya.in/ — All Type Status provides In Hindi with images, Like love status Hindi, Sad status Hindi, Status in Hindi and cool, romantic