{210+} युवा जोश पर शायरी || Yuva Josh Par Shayari
तो दोस्तों आज हम आपको के साथ साझा करने वाले हैं युवा जोश पर शायरी इन हिंदी का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आएगा।
युवा जोश पर शायरी ढूंढ रहे हो इसका मतलब यह है कि आप एक युवा हो या फिर युवा संगठन का लीडर हो या फिर युवाओं को जोश दिलाने का काम करते हैं उसके लिए आप युवा जोश पर शायरी ढूंढ रहे हैं।
युवा जोश पर शायरी सुनने बोलने या पढ़ने से युवाओं के अंदर खोज सारी एनर्जी जनरेट होती है जिसके कारण युवा किसी भी कार्य को करने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं और अपने पूरे जोश के साथ यानी कि युवा जोश के साथ पूरा काम करते हैं।
आप कहीं से भी सर्च करके आए हो यहां पर युवा जोश शायरी पढ़ने के लिए तो आप सही जगह पर आए हो क्योंकि यहां पर हमने आप लोगों के लिए बहुत सारे ऐसी हुआ जो शायरी स्टेटस कोट्स आदि का बहुत सारा कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
युवा जोश पर शायरी पढ़ने के लिए आप लोग नीचे स्कूल करिए और आप लोगों को बहुत सारी युवा जोश से रिलेटेड शायरियां स्टेटस कोट्स आदि मिलेंगे जिसमें से आपको कोई ना कोई शायरी स्टेटस कोट्स जरूर पसंद आएगा आपकी पसंद की युवा जोश शायरी नीचे हैं जाकर पढ़िए।
Yuva Josh Par Shayari
जिन्दगी मे तपिश भी बहुत काम आती हैं,
क्योंकि अक्सर वे पौधे मुरझा जाते हैं,,
जिनकी परवरिश छाया में होती हैं।
जो लोग सफर में अकेले चलने का हौसला रखतें हैं,
एक दिन काफिले भी उन्हीं के पीछे चलते हैं।
अपने हौंसले को कभी मत बताओ कि,
तुम्हारी तकलीफ कितनी बड़ी है।
अपनी तकलीफ को यह बताओ कि,
तुम्हारा हौंसला कितना बड़ा है।
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के कभी मंजिल नहीं मिलती।
जिस तरह सूर्योदय होते ही चंद्रमा,
की चमक फीकी पड़ जाती हैं।
उसी तरह दूसरों की मदद लेने से,
खुद की मजबूती खो जाती हैं।
युवा जोश पर शायरी
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है।
ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं,
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं।
हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।
हम परवरिश-ए-लौह-ओ-क़लम करते रहेंगे,
जो दिल पे गुज़रती है रक़म करते रहेंगे
किसी भी स्तिथि में अपने मूल्यों से समझौता न करे,
आपका स्वाभिमान ही आपकी पहली पूंजी हे।
बगावत सीने में लेकर कोई पैदा नहीं होता,
ये तो हालत हे जो इंसान को बागी बना देता हे।
ऐसी ही और ज्यादा शायरियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> युवा जोश पर शायरी