211+ Dhokebaaz Dost Shayari Status Quotes In Hindi

Rahul Bhuriya
4 min readSep 28, 2021

--

Dhokebaaz Dost Shayari: दोस्तों में आज आप लोगों के लिए लेकर आया हूं धोखेबाज दोस्त शायरी इन हिंदी स्टेटस कोट्स एसएमएस आदि का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।

Dhokebaaz Dost Shayari

हर इंसान की लाइफ में कोई ना कोई अच्छे दोस्त होते ही हैं या फिर यूं कहें कि जिगरी दोस्त होते हैं पर कोई ऐसी सिचुएशन भी आ जाती है जिसके कारण हमें हमारा करीबी दोस्त या यूं कहें कि जिगरी दोस्त धोखा दे देता है।

इसके कई कारण हो सकते हैं ज्यादातर लोग एक ही कारण में धोखा देते हैं और वह मुख्य कारण है प्यार प्यार में अक्सर दोस्त दोस्त को धोखा दे देता है।

इससे टॉपिक पर हमने आप लोगों के लिए धोखेबाज दोस्त शायरी इन हिंदी का प्यार में धोखा देने वाले दोस्तों के लिए स्पेशल शायरी s.m.s. आदि नीचे दिए है आप उनको पढ़ सकते हो।

Dhokebaaz Dost Shayari

समझ लेते हैं हम उनकी दिल की बात को,
वो हमें हर बार धोका देते है।
लेकिन हम भी मजबूर हैं दिल से,
जो उन्हें बार बार मौका देते हैं !!

देखि यारों की यारी,
और दुनिया की दुनिया दारी।
सब अपना अपना देख लेते है,
वक़्त आने पे साथ छोड़ देते है !!

इस जहां में कोई नहीं बचा ऐतबार के काबिल,
दोस्त धोखा दे जाते हैं अब तो झूठे प्यार के खातिर !!

अनजाने में दिल गँवा बैठे,
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे।
उनसे क्या गिला करे, भूल तो हमारी थी,
जो बिना दिल वालों से दिल लगा बैठे !!

जिनके दोस्त होते है तेरे जैसे,
उन्हें दुश्मनों की जरूरत नहीं।
मौत आए तो चार कंधे की क्या,
उन्हें कफन की भी जरुरत नहीं !!

Dhokebaaz Dost Shayari In Hindi Image Download

विश्वास टूट जाएगा दोस्ती पर,
ज्यादा ऐतबार न करना।
मुश्किल हो जाएगा जीना दोस्तों,
से इतना प्यार न करना !!

कैसी है यह हमारी तक़दीर,
हर तरफ दगा ही पाया है।
दिल मे तो है प्यार ही प्यार लेकिन,
हर तरफ बेवफाओ को ही पाया है !!

ऐतबार करने का दोस्तों पर दौर बीत गया,
बदलने का हर दोस्त अब हुनर सीख लिया !!

इंनकार करते करते इकरार कर बैठे,
हम तो एक बेवफा से प्यार कर बैठे !!

लोगों के दिलों में अब दोस्ती के फूल नहीं खिलते हैं,
दिलों में नफरत लिए दोस्त भी बढ़ी सादगी से मिलते हैं !!

तेरी दोस्ती का गुलाम हूं वरना,
शहंशाह से भी गुलामी करवाने,,
की नवाबीयत रखता हूं !!

धोखेबाज दोस्त स्टेटस इन हिंदी

घाव मेरे दिल के जब भर जाएंगे,
आंसू मेरे बनकर मोती बिखर जाएंगे।
मत पूछना दुनिया वालों धोखा दिया किसने,
चेहरे कुछ दोस्तों के वरना उतर जाएंगे !!

ऐ खुदा, कोई तो मिले ऐतबार के काबिल,
अब तो दोस्त भी धोखा देते है प्यार के खातिर।

बहुत रंगीन ये ज़माना हर शख्स ने रंग दिखाया हैं,
दग़ाबाज़ी करना हमे दोस्तों ने सिखाया है।

दोस्ती टूटना अब अंजाम हो चुकी है,
दग़ाबाज़ी दोस्ती का दूसरा नाम हो चुकी है।

आज ज़िन्दगी ने मुझे चौंका दिया,
मैंने जिन्हे दोस्त समझा था,,
उन्होंने मुझे दुश्मन बन कर धोका दिया।

दोस्ती के अब मतलब बदल गये है,
जब से मतलब की दोस्ती होने लगी है।

Dhokebaaz Dost Status In Hindi 2 Line

मेरी दोस्ती की ख़ूबसूरती बदसूरत हो गई,
उन्होंने तब-तब साथ छोड़ा।
जब जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा ज़रुरत हो गई।

सो दुशमन कम है एक दगाबाज़ दोस्त के आगे,
दुशमन सीने पर वार करेगा दगाबाज़ दोस्त पीठ पर।

दोस्ती में धोका खाना आम हो गया है,
मेरे लिए दोस्ती दग़ाबाज़ी का पहला नाम हो गया है।

दिल टूट जाए दोस्ती पर इतना ऐतबार मत करो,
जीना मुश्किल हो जाए किसी से इतना प्यार मत करो।

खुदा के सिवा किसी से आस मत रखना,
वफ़ा और दोस्ती पर कभी विशवास मत करना।

दोस्त ने मुझे तब काफी बातें सीखा दी,
जब उसने मुझे अपनी औकात दिखा दी।

Dhokebaaz Dost Shayari For Whatsapp

दुश्मनों ने जख्म करे कुछ दोस्तों ने जख्म करे,
दुश्मनों के जख्म भर गए दोस्तों के दिए जख्म रह गए सारे के सारे।

जहाँ आस होती हैं वहाँ विश्वास होता हैं,
जहाँ विश्वास होता हैं वहीं तो विश्वासघात होता हैं।

मेरी यारी का उसने अच्छा परिणाम दिया,
मेरी मुशीबत मे उसने मुझको ही भुला दिया।

वक्त बदलता है जिंदगी के साथ ,
ज़िन्दगी बदलती है वक़्त के साथ।
वक़्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ,,
बस दोस्त बदल जाते है वक़्त के साथ।

Waqt Badlata Hai Zindagi Ke Sath,
Zindagi Badlati Hai Waqt Ke Sath.
Waqt Nahi Badlata Doston Ke Sath,
Bas Dost Badal Jate Hai Waqt Ke Sath.

दुश्मनों के दिल को करार आएगा,
जब दोस्तों के बीच में दरार आएगा।

हर Waqt मेरी Juban पर Doston का ही नाम Aaya,
Mere खराब Waqt में मेरा कोई भी Dost काम नहीं आया।

Dhokebaaz Dost 2 Line Shayari

Dosti जिन्दगी बदल Deti हैं,
पर कुछ Dost ही खुद बदल Dete हैं।

हम Waqt गुजारने के लिए Doston को नहीं रखते,
Dosto के साथ Rahne के लिए Waqt रखते हैं।

Dushman से Hamesha बचो और Dost से उस Waqt,
जब वो तुम्हारी Tarif तुम से करने Lage.

Doston पर Aitbaar करने का दौर Beet गया,
Har Koi वक्त-बेवक्त Badalne का हुनर सीख गया।

अब To लोग फटे हुए Kapdon को नही सिलते हैं,
Dost भी दिलों में Napharat लिए Sadagi से मिलते हैं।

जब मेरे Dil के Gav भर जायेंगे,
मेरे Aasun मोती बनकर Bikhar जायेंगे,
Duniyawalo मत पूछना Kisne धोखा दिया Tujko,
वरना कुछ Doston के चेहरे Utar जायेंगे।

Dil के घाव को धो Lete है आँसुओ के Jaam से,
Dushmani ऐसे करो कि Nafrat हो जाए Dosti के नाम से।

तेरी दोस्ती ने दिए सुकून इतना,
कि तेरे बाद कोई भी अच्छा न लगे,
तुझे करनी हो बेवफाई तू इस अदा से करना,
कि तेरे बाद कोई भी बेवफा न लगे…!!!

पल पल उसका साथ निभाते हम एक इशारे पर,
दुनिया छोड़ जाते हम समंदर के बिच में पहोच कर फरेब किया,
उसने वो कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम।

पूरा आर्टिकल यहाँ पढ़े >>> Dhokebaaz Dost Shayari Status Quotes In Hindi

--

--

Rahul Bhuriya
Rahul Bhuriya

Written by Rahul Bhuriya

https://statusduniya.in/ — All Type Status provides In Hindi with images, Like love status Hindi, Sad status Hindi, Status in Hindi and cool, romantic

No responses yet