225+ तुम्हारी कमी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
तुम्हारी कमी शायरी: दोस्तों में आज आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं तेरी कमी शायरी स्टेटस कोट्स एसएमएस आदि का कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
तेरी कमी यानी कि आप किसी को मिस कर रहे हो या फिर यूं कहें कि किसी चीज में आपका मन नहीं लग रहा है उसके बिना मतलब कि उसकी कमी का एहसास आपको हो रहा है कि वह आप लोगों के साथ होता या फिर आपके साथ होती या होता तो कितना और अच्छा होता आपको उसकी कमी का एहसास हो रहा है।
इन सभी तरह की शायरियां यानी कि तेरी कमी शायरी स्टेटस कोट्स इस तरह की हमने बहुत सारी शायरियां नीचे दी गई है जो कि आप की आवश्यकता को जरूर पूरा कर देगी और आपको गूगल पर सर्च करके किसी दूसरी साइट या फिर ब्लॉक पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी यह हम आपको गारंटी देते हैं यहां पर आपकी जरूरत जरूर पूरी हो जाएगी यहां पर आपको वहां शायरी मिल जाएगी जो आप ढूंढ रहे हो।
Tumhari Kami Shayari in Hindi
पनपने नहीं देता कभी बेदर्द सी उस ख़्वाहिश को,
महसूस तुम्हें जो करने की कोशिश करती है बहुत।
लगता है तेरी कमी को मेरे आँसुओं का कोई रिश्ता है,
क्यूंकि जब भी तेरी याद आती है आँसू निकल आते है।
दावे करती हैं ज़िन्दगी जो हर दिन तुझे भुलाने के,
किसी न किसी बहाने से याद तुझे करती है बहुत।
अपनों की कमी गैरों से नहीं भुलाई जाती,
जिंदगी की गाड़ी में,,
अँधेरी रात अकेले ही नहीं बिताई जाती।
तेरी कमी को गर लफ्ज दूँ तो आँखे रोयेंगी,
जिन यादों को वो याद नहीं करना चाहती,,
देखना वो फिर उन्ही में खोएंगी।
आहट से भी चौंक जाए, मुस्कराने से ही कतराए,
मालूम नहीं क्यों ज़िन्दगी, जीने से डरती है बहुत।
होश था तब फ़िक्र नहीं थी मेरी,
अब सब खो दिया तो,,
कमी महसूस होने लगी मेरी।
किसी की याद में शायरी
तुझे पा ना सके तो भी सारी जिन्दगी तुझे प्यार करेंगे,
ये जरूरी तो नही जो मिल ना सके उसे छोड़ दिया जाये।
कोई कर रहा है शायद मेरी कमी पूरी,
तुम्हें अब मेरी याद नही आती।
जिनकी झलक मे करार बहुत है,
उसका मिलना दुशवार बहुत है,
जो मेरे हांथों की लकीरों मे नहीं,
उस से हमें प्यार बहुत है।
ना ग़म है तू ना खुशी है तू,
मेरी उम्र भर की बस एक कमी है तू।
रोने से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता।
वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए।
गर कोई पूछता है मुझसे की,
क्या अब भी तुम्हे उसकी कमी महसूस होती है,,
तो सच बताऊं आपको आंखे बाद में उससे पहले दिल रो पड़ता है।
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है।
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है।
तुम्हारी कमी स्टेटस इन हिंदी
गुलाब जैसी जिंदगी को नोच कर पूछती है,
तुम्हे किस चीज की कमी है।
तुझे चाहा तो बहुत इजहार न कर सके,
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके।
तूने माँगा भी तो अपनी जुदाई माँगी,
और हम थे कि तुझे इंकार न कर सके।
शायद तेरी कमी मुझे मरना चाहती,
इसलिए हर बार वो बार बार याद आती है।
ये कमियां तेरी मुझे डराती है ,
अंदर ही अंदर मुझको जलाती है।
ये कमियां मुझे हर पल सताती है ,
भूलूँ जितना उतना और याद आती है।
तेरी कमी को अब में मिटाऊँ कैसे,
बीत गए उन पलों फिर से लाऊँ कैसे।
तेरा करूं इंतजार या मिटा दूँ जिंदगी,
बोल भी दो अब तुझे भुलाऊँ कैसे।
होठों से हंसी छीन लेती है तेरी कमी,
आँखों में ला देती है थोड़ी नमी।
जी चाहता है अब तो में कुछ कर गुजर जाऊँ,
बिना तेरे लगता है अब तो में कहीं मर जाऊँ।
छोड़ने से पहले दिले हाल जान लिया होता,
कमी से तेरी जी सकूंगा या नहीं।
शायद ये उस वक्त तुमने जान लिया होता,
तो आज तुम मुझसे दूर ना जाते,
इस छोटे दिल को मजबूर ना कर पाते।
पूरा आर्टिकल यहाँ पढ़े >>> तुम्हारी कमी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी