{250} संघर्षशील शायरी || Sangharshil Shayari
तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाला है संघर्षशील शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
संघर्षशील शायरी आप क्यों ढूंढ रहे हो। हम यह जानते हैं क्योंकि आप संघर्षशील इंसान हो या फिर आप संघर्षशील बनना चाहते हो या फिर आप एक मोटिवेशनल स्पीकर हो और अपने संघर्षशील जीवन परिचय लोगों को बताना चाहते हो।
जिंदगी में संघर्षशील बनना कितना कठिन काम है और अपने संघर्ष को लगातार जारी रखना कोई आम बात नहीं है संघर्षशील व्यक्ति से पूछिए इसके बारे में क्यों संघर्ष करते रहना कोई आसान काम नहीं है।
संघर्षशील शायरी आप कहीं से भी सर्च करके ढूंढते हुए यहां पर आए हैं तो आप सही जगह पर आए हो मेरे दोस्त क्योंकि यहां पर हमने बहुत सारे संघर्षशील शायरी का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
संघर्षशील शायरी
खुद संघर्ष करना सीख लो क्योंकि,
सहारे कितने भी भरोसेमंद क्यों न हो,,
एक दिन साथ छोड ही देते हैं।
जिन्दगी के सफर में जो संघर्ष करके आगे बढ़ जाते है,
वही इंसान आगे चलकर मुकद्दर के सिकन्दर कहलाते है।
संघर्ष ही जीवन का मूल मंत्र हैं,
इसके बिना जीवन का पूर्ण अंत हैं।
थम जाते है बने काम किस्मत के नाम पर,
हो जाते है सब काम संघर्ष के नाम पर।
कोई किसी का सहारा नहीं होता,
बिना संघर्ष के जीवन मे उजाला नहीं होता।
Sangharshil Shayari
रात नहीं ख्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है।
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले,,
पर वक्त जरुर बदलता है।
मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर,
डर मुझे भी लगा फासला देख कर।
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई,,
मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर।
जीवन के संघर्ष में टूटा भी हूँ और बिखरा भी हूँ,
ऐ जिन्दगी तेरी ठोकरों से मैं निखरा भी हूँ।
जीवन के सफर में जो संघर्ष करते आगे बढ़ता जाता है,
वही इंसान आगे चलकर मुकद्दर का सिकन्दर कहलाता है।
हारने के बाद भी खड़ा होना चाहिए,
इंसान का संघर्ष इतना बड़ा होना चाहिए।
ऐसी ही और ज्यादा शायरियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> संघर्षशील शायरी