{250+} दबंग स्टेटस इन हिंदी || Dabang Status In Hindi
तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं दबंग स्टेटस इन हिंदी (Dabang Status In Hindi) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी ज्यादा पसंद आएगा।
तो दोस्तों अगर आप दबंग स्टेटस इन हिंदी ढूंढ रहे हो इसका मतलब यह है कि आप लोग इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए जरूर ढूंढ रहे होंगे ऐसा मुझे लगता है या फिर फेसबुक पर पोस्ट डाल रहे हो उसके लिए ढूंढ रहे हो दबंग स्टेटस की जरूरत कब पड़ती है क्योंकि आप एक फोटो शूट करके दबंग स्टाइल में अपनी पोस्ट डालना चाहते हो इसलिए आपको दबंग से स्टेटस की जरूरत पड़ी है।
दबंग स्टेटस इन हिंदी आप जहां कहीं से भी सर्च करके आए हो या फिर गूगल से आए हो पर आप सही जगह पर आए हो क्योंकि हमने यहां पर इसी तरह के दबंग स्टेटस इन हिंदी का बहुत सारा कनेक्शन करके रखा है वह भी सिर्फ आप लोगों के लिए।
तो आप लोग जल्दी से नीचे स्क्रॉल करके चाहिए और दबंग स्टेटस पढ़िए और आप उनको समझिए और जो भी आपको पसंद आता है उसको आपको कॉपी करके आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट और फेसबुक पोस्ट में जरूर से उपयोग करिए।
Dabang Status In Hindi
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर पगले,
क्यूंकि मेरे बाल भी तेरी औकात से ज्यादा लम्बे है।
तेवर तो हमें भी दिखाने आते है पगली,
पर मम्मी ने मना किया है,,
की मेरी बहु कभी रोनी नहीं चाहिए।
तू ये मत सोच टूट जाऊंगी,
बहुत खूबसूरत हूँ तेरे से अच्छा पटाऊंगी।
हीरो पंती दादागिरी और गुंडागर्दी,
अक्सर मैं समय आने पर ही दिखाता हूँ।
इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ओ बेखबर,
शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।
दबंग स्टेटस इन हिंदी
तलवार इतनी धार कहाँ,
और गोली में इतनी रफ़्तार कहाँ।
मुझ जैसे को कोई मात दे,
इतनी किसी की औकात कहाँ।
मैं ज़िन्दगी में नोटों का नहीं,
चेहरों का हिसाब रखता हूँ।
सुन पगली मुझसे शादी कर ले रानी बन के रहेगी,
वर्ना ज़िन्दगी भर सरकारी नल पे पानी भरते रहेगी।
दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन,
खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे।
जिनकी नजरो में हम बुरे हैं,
वो अपनी आँखे डोनेट कर सकता है।
ऐसे ही और ज्यादा दबंग स्टेटस पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> Dabang Status In Hindi