{280+} झूठे लोग शायरी || Jhuthe Log Shayari In Hindi
तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं झूठे लोग शायरी इन हिंदी का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों का भी पसंद आएगा।
झूठे लोग शायरी आप लोग ढूंढ रहे हो हमें पता है क्योंकि आपको कुछ झूठे लोगों ने दिल दुखाया होगा इसलिए शायद आप झूठे लोग शायरी ढूंढ रहे हो।
इस दुनिया में किसी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि यहां बहुत सारे ऐसे ही झूठे लोग रहते हैं दिल पर हम भरोसा करते हैं और वहां हमारा भरोसा तोड़ जाते हैं या फिर कुछ ऐसी बातें या फिर वादा करके उस वादे को ना निभा कर के अपने वादे को झूठा कर देते हैं ऐसे झूठे लोग।
झूठे लोग शायरी आप कहीं से भी सर्च करके आए हो जैसे कि गूगल फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर आदि से पर आप लोग सही जगह पर आए क्यों यहां हमने बहुत सारी ऐसी झूठे लोगों के लिए शायरियों का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा मतलब कि उन झूठे लोगों से लेटेस्ट शायरी ढूंढ पाओगे।
झूठे लोग शायरी
मतलबी रिश्तो की बस इतनी सी कहानी है,
अच्छे वक़्त में मेरी खूबियां और बुरे वक़्त में मेरी कमियां गिननी है।
जो थोड़ी फुरसत मिले दिल की बात कह दीजिये,
बहुत खामोश रिश्ते ज्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते।
मतलब बड़े भारी होते हैं,
निकलते ही रिश्तों का,,
वज़न कम कर देते हैं।
कोई नहीं किसी का यहाँ,
सबको फायदे की लगी बीमारी है।
लालच से चल रही ये दुनिया,
सब मतलब की रिश्तेदारी है।
इस दुनिया ने सिर्फ हमें मतलब के,
लिए ही आज़माया है।
मतलब निकल जाने के बाद,
हमें अजनबी बनकर ठुकराया है।
Jhuthe Log Shayari In Hindi
अपने चेहरे से मुखौटा उतरने ना देना कभी,
क्योंकि हमारी नज़रों से गिरे तो दोबारा उठ नहीं पाओगे।
तुम जैसे लोग जीवन भर क्या साथ निभाएंगे,
ज़रा सा समय क्या बदला, तुमने तो रुख ही बदल लिया।
कुछ लोगों की हरकतें उनकी असलियत दिखाती है,
उन हरकतों को नजरंदाज मत करना नहीं तो पछताओगे।
झूठी दुनिया के झूठे फ़साने हैं,
लोग भी झूठे और झूठे ज़माने हैं।
धोखे मिलते है हर कदम पर यहाँ,
हर तरफ भीड़ है लेकिन अफ़सोस सब बेगाने हैं।
सच्चाई बिक रही है इस झूठी दुनिया में,
सच बोलने के लिए झूठे लोग बिकते हैं।
कौन सुनता है चीखें मजबूर गरीब लाचारों की,
जिसके पास ताकत है दौलत की वहीं इंसाफ टिकता है।
ऐसी ही और ज्यादा शायरियाँ पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करे >>> झूठे लोग शायरी