{285+} हौसला पर शायरी || Hosla Shayari Hindi
तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं हौसला पर शायरी इन हिंदी का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को पसंद आएगा।
हौसला पर शायरी आप क्यों ढूंढ रहे हो इसका मतलब यह है कि आप अपने अंदर एक हौसला बढ़ाना चाहते हो या फिर आप एक टीचर हो तो अपने स्टूडेंट का हौसला बढ़ाना चाहते हैं या फिर यह भी हो सकता है कि आप एग्जाम रहना रहो और अपने जिम के स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाना चाहते हैं।
हौसला पर शायरी हौसला क्यों इतना जरूर है यह आप जानते हैं क्योंकि हौसले से कुछ भी किया जा सकता अगर इंसान के अंदर है या नहीं होता है तो वह इंसान कुछ काम का ही नहीं होता है क्योंकि मैं उस लेकर बिना कोई काम किया है नहीं जा सकता है इतने एनर्जी तरीके से नहीं किया जा सकता हैं।
आप कहीं से भी सर्च करके आए हो जैसे गूगल इंस्टाग्राम फेसबुक आदि से पर आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि यहां पर हमने बहुत सारे ऐसे हौसला पर शायरी लिख कर रखी है जो कि आप लोगों को कोई ना कोई जरूर पसंद आएगी।
हौसला पर शायरी
जिनके हौसलों में सबसे ज्यादा दम होता है,
केवल वही अपनी जिंदगी को आगे चलकर बेहतर ढंग से जी पाता हैं।
आगे मेहनत करने की आग तेरे अंदर होगी,
तो हौसलों में जान अपने आप पनपेगी।
जिनके हौसले बुलंदियों को छू जाते है वो,
एक ना एक दिन अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा कर जाते है।
हौसलों से मिलता है सफलता का मुकाम,
आसान नहीं है इस दुनिया कमाना नाम।
इस से बेहतर कर दिखायेंगे,
हौसले में कमी नहीं।
एक ख्वाब टूटा है,
पर कोशिशें थकी नहीं।
Hosla Shayari Hindi
डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर।
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई,
मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर।
वो अक्सर कुछ न कुछ कर लेता है,
जो डर को बाहर फेंक अंदर हौंसला भर लेता है।
हर गम ने, हर सितम ने, नया हौसला दिया,
मुझको मिटाने वाले ने मुझको बना दिया।
मुसीबत से तू ज्यादा डर या खौफ ना रख,
तू जीतेगा ज़रूर एक दिन बस आज हौंसला रख।
अटल रह तू बस अपने फैसलों पर,
चलता रह मत रख नज़र फासलों पर।
मंज़िल मिलेगी ज़रूर तुझे,
तू बस टिका रह अपने हौसलों पर।
आसमान भी मुझसे नीचे उड़ेगा,
मेरे हौसलों में इतनी ताक़त है।
ऐसी ही और ज्यादा शायरियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> हौसला पर शायरी