{300+} Relationship Shayari in Hindi || रिलेशनशिप शायरी इन हिंदी
तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं रिलेशनशिप शायरी इन हिंदी (Relationship Shayari in Hindi) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर से पसंद आएगा।
तो दोस्तो आप रिलेशनशिप शायरी इन हिंदी क्यों ढूंढ रहे हो मुझे पता है क्योंकि आप लोग एक रिलेशनशिप में हो रिलेशनशिप किसी भी तरह का हो सकता है जैसे कि दोस्ती वाला प्यार वाला रिश्तेदारों वाला और अन्य प्रकार का हो सकता है पर रिलेशनशिप तो रिलेशनशिप होता है।
अगर आप लोग रिलेशनशिप शायरी ढूंढ रहे हो तो आप लोग सही जगह पर आए हो मेरे दोस्त क्योंकि यहां पर हमने ऐसे ही बहुत सारे रिलेशनशिप शायरी इन हिंदी का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा।
तो आप लोग जल्दी से नीचे स्क्रोल करके जाइए और रिलेशनशिप शायरी इन हिंदी का संपूर्ण कनेक्शन है उसको पूरा का पूरा पढ़ लीजिएगा उसमें से आपको कोई ना कोई शायरी जरूर सब पसंद आ जाएगी।
रिलेशनशिप शायरी इन हिंदी
हम हैं सूखे हुए तालाब पे बैठे हुए हँस,
जो ताल्लुक़ को निभाते हुए मर जाते हैं।
तबाही की बड़ी ख़्वाहिश थी,
तभी तो दिल लगा बैठे थे।
ज़रा भी इल्म ना था उनके इन इरादों का,
बंजर जमीं से हरियाली की आस लगा बैठे थे।
लहजे बदल जाएंगे सम्हाल कर रखना,
अपने साथ होंगे वक्त कमाल का रखना।
गुजरे हुए लम्हों की नुमाईश करना है यहाँ बेकार,
आने वाले वक्त में तुम अपने रिश्ते सम्हालकर रखना।
हज़ार तोड़ के आ जाऊं उस से रिश्ता,
मैं जानता हूँ वह जब चाहेगा बुला लेगा।
बहुत अजीब से हो गए हैं ये रिश्ते आजकल,
सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के पास नहीं।
Relationship Shayari in Hindi
कभी-कभी अपने भी हो ही जाते है मेहरबां,
2 अच्छे शब्द निकाल ही देते है।
कम्बख्त वो वक़्त गुम हो बैठा है,
जिसमे रिश्ते रूबरू बैठते थे।
अंदर की दुनिया से रब्त बढ़ाओ आनिस,
बाहर खुलने वाली खिड़की बंद पड़ी है।
मैं उसे वो मुझको समझाता रहा,
पर तअल्लुक़ फिर भी मुरझाता रहा।
कुछ रिश्ते सुखी रेत जैसे होते हैं,
बस थोडी सी हवा लगने पर ही दूर चले जाते हैं।
ऐसी ही और ज्यादा शायरियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> Relationship Shayari in Hindi