{300+} याद शायरी इन हिंदी || Yaad Shayari In Hindi
तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं याद शायरी इन हिंदी (Yaad Shayari In Hindi) का संपूर्ण कलेक्शन जोकि आप लोगों को पसंद आएगा
दोस्तों आप याद शायरी क्यों ढूंढ रहे हैं या शायरी इन हिंदी इसलिए ढूंढ रहा है क्योंकि आप लोगों को किसी की याद आ रही है या फिर आप अपने याद आ रही है या फिर आप उसको याद कर रहे हो जिसने आपका दिल दुखाया है या फिर आप किसी से बहुत प्यार करते थे और उसने आपको छोड़ दिया पर आपने उसको नहीं छोड़ा मतलब कि आपको अभी भी उसकी याद आती है।
याद शायरी इन हिंदी आप कहीं से भी सर्च करके हैं आए हो आप सही जगह पर आए हो मेरे दोस्त क्योंकि यहां पर हमने आपकी उस याद शायरी इन हिंदी का बहुत सारा कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
तो जल्दी से आप नीचे स्क्रॉल करके जाइए और अपनी मनपसंद की याद शायरी इन हिंदी को ढूंढिए मतलब कि आप जिसको याद कर रहे हो उसके लिए आप उस तरह की शायरी पढ़ कर नीचे ढूंढ सकते हो।
Yaad Shayari In Hindi
सांस को बहुत देर लगती है आने में,
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है।
दिल को छू जाती है यूँ रात की आवाज़ कभी,
चौंक उठते हैं कहीं तूने पुकारा ही न हो।
अब हिचकियाँ आती हैं तो पानी पी लेते हैं,
ऐ दोस्तों, ये वहम छोड़ दिया है,,
कि कोई याद करता है।
रात हुई जब शाम के बाद,
तेरी याद आई हर बात के बाद।
हमने खामूश रहकर भी देखा,
तेरी आवाज़ आई हर साँस के बाद।
अगर आए तुम्हे हिचकियाँ तो माफ़ करना मुझे,
क्योंकि इस दिल को आदत है तुम्हे याद करने की।
याद शायरी इन हिंदी
रोज सुबह उठता हूँ पत्थर सी आँखें लेकर,
ये तेरी यादों की हवा मेरे अश्क़ सुखा देती है।
बहुत खूबसूरत होते है,
वो पल जब कोई दोस्त साथ होते है।
लेकिन उससे भी खूबसूरत होते है,
वो लम्हे जब दूर रहकर भी वो हमें याद करते है।
जिंदगी के पल युही गुज़र जायेंगे,
ज़िंदगी में कुछ खोकर कुछ पाएंगे।
आज यहाँ है कल दूर चले जायेंगे,
पर वादा है आप के यादो में ज़रूर आएंगे।
हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है।
लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है,
आज कल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है।
एक तमना थी जो अब हसरत बन गई,
कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई।
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िंदगी में के,
तुम को सोचते रहना मेरी आदत बन गई।
ऐसी ही और ज्यादा शायरियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> Yaad Shayari In Hindi