309+ Hosla Badhane Wali Shayari Status Quotes In Hindi
Hosla Badhane Wali Shayari: तो दोस्तों यहां हम आप लोगों को शेयर करने वाले हैं हौसला बढ़ाने वाली शायरी स्टेटस s.m.s. कोट्स आदि का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
हौसला बढ़ाने वाली शायरी मतलब की अपने अंदर अपने मन के अंदर इतना जोर से भर जाता है या फिर किसी भी काम करने के लिए मोटिवेशन की बहुत ज्यादा जरूरत होती है या फिर यूं कहें कि हौसला बढ़ जाने से किसी भी काम करने में बहुत मजा आता है।
यानी कि उसको करने की क्षमता बहुत ज्यादा बढ़ जाती है कि वह ज्यादा मोटिवेट हो जाता है तो उसका हौसला बुलंद हो तो कोई भी काम आसान हो जाता है इसी से रिलेटेड हमने यहां पर बहुत सारी शायरियां कोट्स स्टेटस s.m.s. आदि का संग्रहण करके रखा है जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा नीचे जाकर आप पढ़ सकते हो इनको।
Hosla Badhane Wali Shayari In Hindi
जब जोड़ते हैं कड़ी से कड़ी तब जाके बनती है जंजीर,
और जब होती है मेहनत पे मेहनत तभी बनती है तक़दीर।
ख़्वाब टूटे हैं मगर हौंसले ज़िन्दा हैं,
हम वो हैं जहॉ मुश्किलें शर्मिदा हैं।
हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खङे हैं,
एै ज़िन्दगी देख,मेरे हौंसले तुझसे भी बङे हैं।
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलिफ में ताकत की दवा देते हैं।
सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
मगर ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है।
चूम लेता हूँ हर मुश्किलों को मैं अपना मानकर,
ज़िन्दगी कैसी भी है आखिर है तो मेरी।
जूते फटे पहन आखाश पे चढ़े थे,
सपने हमेशा हमारे ओकात से बङे थे।
Hausla Quotes In Hindi
यूँ हीं नहीं मिलती राही को मंजिल,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है।
पूछा चिङिया से कैसे बनाया आशियाना बोली,
भरनी पङती है उङान बार-बार,,
तिनका तिनका उठाना होता है।
राहें खुश्क हों कितनीं कदम मेरा हर चुस्त हो मौला,
नज़र कमज़ोर बेशक हो नज़रिया दुरुस्त हो मौला।
उम्मीदों की कश्ती को ङुबोया नहीं करते,
मंज़िल दूर हो तो थक कर रोया नहीं करते।
रखते हैं जो दिल में उम्मीद कुछ पाने की,
वो लोग ज़िंदगी में कुछ खोया नहीं करते।
हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे,
तुझे तेरा मुक़ाम मिल जायेगा।
बढ़ कर अकेला तू पहल कर,
देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा।
जो सफर की शुरुआत करते हैं, वे मंजिल भी पा लेते हैं,
बस, एक बार चलने काहौसला रखना जरुरी है,,
क्योंकि अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं।
जिंदगी काँटों का सफर है,
हौसला इसकी पहचान है।
रास्ते पर तो सभी चलते हैं,
जो रास्ते बनाए वही इंसान है।
ख्वाब भले टूटते रहे मगर “हौसले” फिर भी जिंदा हो,
हौसला अपना ऐसा रखो जहाँ मुश्किलें भी शर्मिंदा हो।
Hausla Shayari In Hindi Images Download
हौसला होना चाहिए,
जिंदगी तो कहीं भी शुरू हो सकती है।
दुनिया में कोई काम असंभव नहीं,
बस हौसला और मेहनत की जरूरत है।
पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था ।
आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ।
एक सपने के टूटकर,
चकनाचूर हो जाने के बाद।
दूसरा सपना देखने के,
हौसले को ‘ज़िन्दगी कहते हैं।
तेज हवाओं में उड़ते हैं जो,
उन परिंदों के पर नहीं,,
हौसले मजबूत होते हैं।
अपने हौसलों को यह मत बताओ कितुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है,
अपनी परेशानी को ये बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।
जुनून, हौसला और पागलपन आज भी वही हैं,
मैंने जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं ।
पूरा आर्टिकल यहाँ पढ़े >>> Hosla Badhane Wali Shayari