333+ Upsc Motivational Quotes Shayari Status In Hindi
Upsc Motivational Quotes In Hindi: तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं यूपीएससी से रिलेटेड शायरी स्टेटस कोट्स s.m.s. आदि का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों का भी पसंद आएगा।
और आग भर जाए आपके अंदर ऐसी यूपीएससी के लिए स्पेशल शायरी स्टेटस एसएमएस कोर्ट का कलेक्शन हमने यहां पर करके रखा है जो कि आप लोगों को पूरी तरीके से कि यूपीएससी को करेक्ट करने के लिए जोश भर देंगे।
अगर आप गूगल पर जाकर सर्च कर रहे हो यूपीएसए शायरी इन हिंदी और आप जो शायरी ढूंढ रहे हो वह आप लोगों को यहां पर जरूर मिल जाएगी आपको दूसरे ब्लॉग जाकर गूगल पर जाकर दोबारा सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप जो ढूंढ रहे हो आपकी पसंद की शायरी स्टेटस जरूर मिल जाएगी यहां पर।
Upsc Motivational Thoughts In Hindi
सिर्फ मरी हुई मछली को ही,
पानी का बहाव चलती हैं।
जिस मछली में जान होती है वह,
अपना रास्ता खुद बनती हैं।
कुछ अलग अगर करना हैं,
तो भीड़ से हट कर चलो।
भीड़ साहस तो देती हैं,
पर पहचान छीन लेती हैं।
कभी हार मत मानो,
क्या पता।
आपकी अगली कोशिश ही आपको,
कामयाबी की ओर ले जाएं।
देर से बनो,
लेकिन जरूर कुछ बनो।
लोग वक़्त के साथ,
खैरियत नहीं पूछते हैसियत पूछते हैं।
बीते हुए को,
तो नहीं बदला जा सकता।
लेकिन यकीनन,
अभी भी भविष्य अपके हाथ में है।
खुद के ऊपर विश्वास रखो साहब फिर देखना
एक दिन ऐसा आएगा घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।
एक बात याद रखिएगा,
दुनियां सिर्फ नतीजों को इनाम देती हैं।
कोशिशों को नहीं,
इसलिए हर संभव प्रयास करे।
सफल लोग कोई और नहीं होते
वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं।
और हमारे बीच से ही,
कुछ अलग करने को निकलते हैं।
Upsc Inspirational Quotes In Hindi
अभी कांच हूं तो चुभ रहा हूं,
जिस दिन आइना बन जाऊंगा ,,
उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।
हर उस चीज के लिए रिस्क लो,
जो आपके सपने सच करने में मदद करें।
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है।
यकीन मानिए दोस्तो,
उन्नति की क्षमता रखने वालों पर,,
समय समय पर आपत्ति आती हैं।
विकल्प बहुत मिलेंगे मार्ग भटकने के लिए,
लेकिन संकल्प,,
एक ही काफी हैं लक्ष्य तक जाने के लिए।
अपने लक्ष्य को निर्धारित करना,
उसे हासिल करने का पहला कदम हैं।
कसूर नींद का नही जो आती नही,
कसूर तो सपनो का हैं जो सोने नही देते।
Upsc Motivation Shayari Sharechat
हसरतें दिल की पूरी हो या न हो,
कोई बात नहीं।
लेकिन ख्वाब देखने में कोई,
गुनाह तो नहीं।
मेहनत इतनी खामोशी से करो कि,
सफलता शोर मचा दे।
हर किसी के अन्दर अपनी ताकत और,
कमजोरी होती हैं।
मछली जंगल में नही दौड़ सकती,
और शेर कभी पानी में राजा नही बन सकता,,
इसलिए सबको अहमियत दीजिये।
विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं,
तो कुछ लोग रिकॉर्ड ही तोड़ देते हैं।
जो अपने कदमों की काबिलियत पर भरोसा रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल तक पहुंच पाते हैं।
धीरे-धीरे सफल बनूंगा पर बनूंगा जरुर,
इतिहास बनाना हैं मित्रों,,
कोई एक दिन कि Headline नही।
तारीख गवाह हैं जिन्हे अखबारों में,
बने रहने का शौक़ रहा है।
वक्त बीतने के साथ वो रद्दी,
के भाव बिक जाते हैं।
पूरा आर्टिकल यहाँ पढ़े >>> Upsc Motivational Quotes In Hindi