{350+} तेवर शायरी इन हिंदी || Tevar Shayari In Hindi
तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं तेवर शायरी इन हिंदी (Tevar Shayari In Hindi) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
तेवर शायरी इन हिंदी आप क्यों ढूंढ रहे हो हमें पता है क्योंकि इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर आप अपना तेवर दिखाना चाहते हैं और तेवर शायरी इन हिंदी से जरिये।
तेवर शायरी के जरिए आप अपना तेवर दिखाना चाहते हो लोगों को सोशल मीडिया के द्वारा और दिखाना भी जरूरी है क्योंकि तेवर दिखाने का मजा ही कुछ और है भाई लाइफ जियो तो ऐसे जियो तेवर के साथ जियो इसलिए आप तेवर शायरी इन हिंदी ढूंढ रहे हो।
आप कहीं से भी सर्च करके आए हो गूगल हो या फेसबुक हो या इंस्टाग्राम हो या की टि्वटर हो आप सही जगह पर आए हो क्योंकि यहां हमने बहुत सारी ऐसी तेवर शायरी इन हिंदी कलेक्शन करके रखा है।
तेवर शायरी इन हिंदी
तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेंगे,
शहर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे।
खून मे ऊबाल वो आज भी खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं,,
हमारे तेवर की दिवानी है।
जो हमारी जिंदगी से एक बार चला जाता है,
उसे हम लौटकर आने का मौका दुबारा नहीं देते हैं।
बस इतना ही फर्क है मुझमें,
और तुझमें तेरे सपने बड़े है और मेरी हकीकत।
डार्लिंग तू तो ट्रेलर देख कर डर गया,
अभी तो पूरी फिल्म दिखाएंगे।
Tevar Shayari In Hindi
हम तो सिर्फ अपनी राह पर चलने वाले है,
फिर भी करोड़ो लोग हमसे जलते है।
अरे ! हम कमाल करते है तो तुम क्यो जलते हो,
सामने आओ ना पीठ पीछे क्यो भोगते हो।
इश्क और लड़कियो से दूर रहता हूं,
इसीलिए मै अपने एटीट्यूड मे रहता हूं।
दिल मे जिगर आंखो मे एटीट्यूड रखता हूं,
अपने दुश्मनो को मै अपनी जेब मे रखता हूं।
जिगर रखने वाले को दुनिया का खौफ नही होता,
एटीट्यूड दिखाना इनका शौक नही होता।
ऐसी ही और ज्यादा शायरियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> तेवर शायरी इन हिंदी