350+ Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi
Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi: तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं खूबसूरती की तारीफ शायरी इन हिंदी का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को पसंद आएगा।
खूबसूरती नाम में ही कुछ अलग शानदार छुपा हुआ है खूबसूरती सुनते ही लोग पागल हो जाते हैं कहने का मतलब के खूबसूरती के दीवाने हो जाते हैं।
तो दोस्तों यह दुनिया बहुत बड़ी है और यहां पर बहुत सारे लोग और साथ ही साथ बहुत सारे प्रकृति कैसे से अजूबे देखने को मिलते हैं इतने खूबसूरत होते हैं कि हम उनकी खूबसूरती की तारीफ किए बिना रह नहीं पाते।
और बात जाहिर है दोस्तों अगर कोई खूबसूरत है और उसकी तारीफ ना करें तो मजा नहीं आता क्योंकि खूबसूरती की तारीफ हमेशा करता ही रहना चाहिए।
तो दोस्तों इसी तरह के हमने बहुत सारी शायरियां जो की खूबसूरती की तारीफ में लिखी गई है शायरों और शायरों के द्वारा और आशिकों के द्वारा बहुत सारी शायरियां किसी की खूबसूरती के ऊपर लिखी है।
और अगर आप भी किसी की खूबसूरती की तारीफ करना चाहते हो तो आप सही जगह पर आए हो यहां पर आप लोगों को बहुत सारी खूबसूरती की तारीफ में शायरियां मिल जाएगी जो आप ढूंढ रहे हो।
शायरी आप लोगों को जरूर मिल जाएगी और आपको गूगल पर दोबारा सर्च करके किसी दूसरे ब्लॉग साइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप जो ढूंढ रहे हो वह शायरी यहां पर मौजूद है नीचे जाकर आप पूरा पढ़िए और आपको आपकी शायरी जरूर मिल जाएगी।
Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi For Girlfriend
इस डर से कभी गौर से देखा नहीं तुझको,
कहते हैं कि लग जाती है अपनों की नज़र भी।
तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो,
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो।
किस लिए देखती हो आईना,
तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।
वो शरमाई सूरत वो नीची निगाहें,
वो भूले से उनका इधर देख लेना।
तरस गये आपके दीदार को,
दिल फिर भी आपका इंतज़ार करता है।
हमसे अच्छा तो आपके घर का आईना है,
जो हर रोज़ आपका दीदार करता है।
सुर्ख आँखो से जब वो देखते है,
हम घबराकर आँखे झुका लेते है।
क्यू मिलाए उन आँखो से आखे,
सुना है वो आखो से अपना बना लेते है।
शोख़ी से ठहरती नहीं क़ातिल की नज़र आज,
ये बर्क़-ए-बला देखिए गिरती है किधर आज।
कितना हसींन चाँद सा चेहरा है,
उसपे शबाब का रंग गहरा है।
खुदा को यक़ीन ना था वफा पे,
तभी तो एक चाँद पे हजारों तारों का पहरा है।
हमदम तो साथ-साथ चलते हैं,
रास्ते तो बेवफा बदलते हैं।
तेरा चेहरा है जब से आंखों में,
मेरी आंखों से लोग जलते हैं।
खूबसूरती ना सूरत में है ना लिबास में है,
निगाहें जिसे चाहें उसे हसीन बना दें।
खूबसूरत है इसलिए मोहब्बत नहीं है,
मोहब्बत है इसलिए खूबसरत लगती हो।
Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi 2 Line
मोहब्बत अगर खूबसूरती देखकर होती,
तो कसम से तुमसे कभी नहीं होती।
बहुत गुमान था उसे अपनी खूबसूरती पे,
मेरी मां से मिली तो पानी पानी हो गई।
ख़ूबसूरत होना अच्छा है,
लेकिन अच्छा होना बहुत ही खूबसूरत है।
खूबसूरती से धोखा ना खाइए जनाब,
तलवार कितनी ख़ूबसूरत क्यों ना हो मांगती तो खून ही है।
एक लड़की की इज्ज़त करना उसे,
ख़ूबसूरत कहने से ज्यादा खूबसूरत है।
जब जज्बातों को अंजाम देना मुमकिन ना हों,
तो एक ख़ूबसूरत मोड़ देकर छोड़ देना चाहिए।
इश्क़ तो हमेशा से ही ख़ूबसूरत रहा है,
दाग़ तो ख्वाहिशें लगाती हैं।
बहुत खूबसूरत लग रही थी वो,
मगर माथे पे सिंदूर था।
मंज़िल तो ख़ैर नहीं मिली,
मगर सफ़र बहुत खूबसूरत था उसके साथ।
सँवरने से औरों की बढ़ती होगी खूबसूरती,
तेरी चाहत से मेरा चेहरा यू ही निखर जाता है।
पूरा आर्टिकल यहाँ पढ़े >>> Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi