{400+} Rishte Shayari In Hindi || रिश्ते शायरी इन हिंदी
तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं रिश्ते शायरी इन हिंदी (Rishte Shayari In Hindi) का बहुत सारा कलेक्शन जोकि आप लोगों को जरूर से पसंद आएगा।
रिश्ते शायरी इन हिंदी रिश्ते किसी भी प्रकार के हो सकते हैं रिश्ते तो आखिर रिश्ते ही होते हैं क्योंकि रिश्ते के बिना जिंदगी अधूरी रहती है कोई भी इंसान हो किसी न किसी से रिश्ता जरूर बनाता है पर आप किस रिश्ते के लिए रिश्ते शायरी इन हिंदी ढूंढ रहे मुझे पता नहीं है पर फिर भी आप लोगों के लिए हमने बहुत सारी ऐसी ही रिश्ते शायरी का कलेक्शन करके रखा है जिसको आप नीचे जाकर पढ़ सकते हो।
मेरे दोस्त आप लोग कहीं से भी सर्च करके आए हो चाहे इंस्टाग्राम से आए हो चाहे फेसबुक से आए हो या फिर गूगल से आए हो पर आप सही जगह पर आया क्योंकि यहां पर हमने बहुत सारी ऐसी ही रिश्ते शायरी इन हिंदी का संग्रहण करके रखा है।
तो आप लोग जल्दी से नीचे स्क्रॉल करके जाइए और रिश्ते शायरी इन हिंदी को पूरा का पूरा पढ़ लीजिए आपको आपकी पसंदीदा रिश्ते शायरी जरूर मिल जाएगी।
रिश्ते शायरी इन हिंदी
तीन रिश्ते तीन वक्त में ही पहचाने जा सकते हैं,
पत्नी गरीबी में औलाद बुढ़ापे में दोस्त मुसीबत में।
जो जैसा है उसे वैसा ही अपना लो,
रिश्ते निभाने आसान हो जाएंगे।
रिश्ते में दुनियां तो आती जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती हैं।
वो दस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी ना हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती हैं।
कभी रिश्तो को चोट लगे तो मरहम जरूर लगाना,
उन्हें बचाने के लिए जरूरत पड़े तो थप्पड़ जरुर लगाना।
खुदा ने बड़े अजीब से दिल के रिश्ते बनाए हैं ,
सबसे ज्यादा वही रोया जिसने इमानदारी से निभाएं हैं।
Rishte Shayari In Hindi
रिश्तो में हुई गलतियां माफ कर दी जाती हैं,
बशर्ते दिल में जगह और रिश्तो में अपनापन हो।
हालातों से भी हार जाते है कुछ रिश्ते,
हर रिश्ते में बेवफाई ही नहीं होती।
हवा में सुनी हुई बातों पर यकीन नहीं करें,
कान के कच्चे लोग अक्सर अच्छे रिश्ते खो देते है।
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,
एक न मिटने वाल एहसास रहे।
कहने को छोटी से हैं ये जिन्दगी,
लम्बी हो जाए अगर अपनों का साथ रहे।
जिन रिश्तों को आपकी मौजूदगी से परहेज़ होने लगे,
वहां से मुस्कराकर चले जाना ही बेहतर होता है।
ऐसी ही और ज्यादा रिश्ते शायरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> Rishte Shayari In Hindi