420+ Matlabi Log Shayari Status Quotes In Hindi
Matlabi Log Shayari Status Quotes In Hindi: तो दोस्तों में आज आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं मतलबी लोग से रिलेटेड शायरी स्टेटस कोट्स एसएमएस आदि का कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
तो दोस्तों इस बहुत बड़ी दुनिया में बहुत सारे लोग रहते हैं और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने मतलब के लिए जीते हैं और अपने मतलब के लिए कुछ भी काम करते हैं उनको बाकी दुनिया से या फिर बाकी लोगों से कोई लेना देना नहीं होता बस उनका मतलब निकल गया तो निकल गया तो काम खत्म।
तो दोस्तों ऐसे ही कुछ मतलबी लोग से रिलेटेड या फिर मतलबी लोग शायरी (Matlabi Log Shayari) स्टेटस कोट्स एसएमएस आदि का कलेक्शन जो कि आप लोगों को हम नीचे प्रोवाइड कर रहे हैं जो कि बिल्कुल मतलबी लोग के लिए है या फिर यूं कहें कि स्पेशल मतलबी लोग शायरी।
Matlabi Log Shayari
मतलबी है दुनिया फिर भी ये दिल मानता नहीं,
अपनों की साजिशो को ये बिल्कुल भी पहचानता नहीं।
सब मतलबी है यहां लगता है इतना वो जानता नहीं,
अगर पता होता तो शायद वो किसी को अपना मानता नहीं।
प्यार से अपना कह कर मतलब के लिए आती है,
अपनों के लिबाज़ में ये दुनिया जख्म दे जाती है।
दुनिया वाले तो थे ही मगर ,
अब तो अपने भी मतलबी नज़र आते है।
हर रिश्ते स्वार्थी नहीं है यहां,
ये तो सिर्फ सपने नज़र आते है।
करीब रहो तो इतना कि रिश्तो में प्यार रहे,
दुर भी रहो इतना कि आने का इंतजार रहे।
रखो उम्मीद रिश्तो कि दरमिया इतनी,
कि टूट जाए उम्मीद पर रिश्ते बरक़रार रहे।
जब रिश्ता नया होता हैं तो,
लोग बात करने का बहाना ढुढते हैं।
और जब उही रिश्ता पुराना हो जाता हैं,
तो लोग दुर होने का बहाना ढुढते हैं।
मतलबी लोग शायरी फॉर व्हाट्सप्प
कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते हैं अपने कि हार पर।
आज गुमनाम हूँ तो जरा फासला रख मुझसे,
कल फिर मसहूर हो जाऊ तो कोई रिश्ता निकाल लेना।
दुनिया को देख कर अब हम भी मिज़ाज बदले गे,
रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं।
कुछ यूँ हुआ कि जब भी जरुरत पड़ी,
हर शख्स इतेफाक से मजबूर हो गया।
कोई कहता हैं दुनिया प्यार से चलती है,
कोई-कहता हैं दुनिया दोस्ती से चलती है।
लेकिन जब अजमाया तो पता,
दुनिया तो बस मतलब से चलती है।
मतलबी दुनिया स्टेटस Download
सिखा दिया है दुनिया ने ये,
अपनो पर भी शक करना।
वरना मेरी फ़ितरत में तो,
गौरो पर भी भरोसा करना था।
मैं भी झूठा तू भी झूठा झूठी है दुनिया सारी,
झूठे है लोग सभी झूठे है नर नारी।
झूठ ही सब का दाता सबका झूठ ही पालन हार हैं,
ऐसा कलयुग आया देखो झूठ हुआ सच पर भारी है।
ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं,
जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो।
बाते बिश्रृस और भरोसा की बेमानी सी लगती हैं,
झूठी दुनिया में वफादारी अनजानी से लगती हैं।
झूठे लोगों से भरी परी है कहाँनिया यहा किताबों में,
प्यार से बोल दे कोई तो मेहर बानी सी लगती हैं।
देखो सब को अपनी तलब लगी है,
भीड़ बहुत है लेकिन सब मतलबी है।
मतलबी दुनिया मतलबी लोग
मुझको क्या हक मैं किसी को मतलबी कहूँ,
मैं खुद ही खुदा को मुसीबत में याद करता हूँ,
कैसे कह दूँ इश्क मतलबी है उसका,
उसे मुझसे कोई फायदा भी तो नहीं है।
मुझको छोड़ने की वजह तो बता दे,
मुझ से नाराज थे या मुझ जैसे हजार थे।
मदद करने से मैं घबराने लगा हूँ,
समझते हैं लोग मैं मतलबियों का सगा हूँ।
झूठी दुनिया के झूठी फसाने हैं,
लोग भी झूठे और झूठे जमाने हैं।
धोखे मिलते हैं हर कदम पर यहाँ,
हर तड़फ भीड़ हैं लेकिन अफसोस सब बेगाने हैं।
Matlabi Log Shayari In English
आशना होकर भी अजनबी से लगे,
इस दफ़ा तुम भी मतलबी से लगे।
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया।
कर्जदार है खुदा के जिसने आप,
जैसा दोस्त से मिला दिया।
इस दौर ए जमाने ने मौज और,
मतलब को दे दिया प्यार का नाम।
दफन हो कर रह गयी,
किताबो मे सच्चे प्यार कि दास्तान।
मतलबी दुनिया के कई नज़ारे है,
इसमें सब मतलबी है पर मतलब के लिए।
सभी अपने और हमारे है,
अपने स्वार्थ के ये सभी मारे है,,
बस मतलब का प्रेम देखो ये कितने बेचारे है।
अब कटेगी ज़िंदगी सुकून से कुछ दिन तक,
अब हम भी कुछ दिन के लिए मतलबी हो गए हैं।
Matlabi Log Status In Hindi
हाँ बहुत मतलबी हूँ मैं भी इश्क़ में,
चाहता हूँ मैं वो जो नहीं है मिरा।
ये दुनिया वाले बड़े मतलबी है,
जानते है सब अपने स्वार्थ के लिए पास आते है,,
मगर बावजूद इसके सभी को अपना अपना कहते है।
काश उससे चाहने का अरमान ना होता,
मै होश में रहते हुए अनजान ना होता।
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको,
या फिर कोई पत्थर दिल कोई इंसान ना होता।
मेरी मासुमीयत पर हंसते हैं,
मतलब निकालने वाले।
खुद को बहुत समझदार समझते हैं ,
ये शहर में रहने वाले।
मतलबी दुनिया के मतलबी नज़ारे,
अपने ही स्वार्थ के सभी यहां मारे।
अब विश्वास ना रहा अब किसी के सहारे,
इसलिए कहता हूँ,,
इस छोटी सी जिंदगी को बस अकेले गुजरें।
पूरा आर्टिकल यहाँ पढ़े >>> Matlabi Log Shayari Status Quotes In Hindi