445+ Business Man Motivational Shayari Status Quotes Hindi

Rahul Bhuriya
4 min readSep 30, 2021

--

Businessman Shayari In Hindi: तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं बिजनेसमैन या फिर यूं कहे बिजनेस से जुड़ी शायरी स्टेटस कोट्स एसएमएस आदि का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।

Business Man Motivational Shayari Status Quotes Hindi

बिजनेसमैन कोट्स मतलब की एक बिजनेसमैन इंसान या आदमी के लाइफ में क्या-क्या होता है या नहीं होता है।अपनी टीम को किस तरह से गाइड करना है बिजनेस को कैसे ग्रो करना है किस टाइम लॉस होता है।
या फिर आप एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन क्यों नहीं बन सकते हो या फिर आप सक्सेसफुल बिजनेसमैन कैसे बने हैं ।

और बिजनेसमैन से जुड़ी बहुत सारी शायरियां स्टेटस कोट्स आदि का यहां पर हमने कलेक्शन दिया है।
वह आप लोगों को काफी पसंद आएगा यहां आने के बाद आप लोग को किसी दूसरे ब्लॉग या फिर साइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

आपको यहां पर हमारे से जितना हो सके उतने हमने कोट्स शायरी एसएमएस स्टेटस आदि का कलेक्शन प्रोवाइड करने की कोशिश करी है आप नीचे जाकर पढ़ सकते हो इन सारे कलेक्शन को।

Business Shayari Image

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं ,
जीता वही जो डरा नहीं |

गिरने वाले को होती हैं तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती हैं।

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है।

तेरे हौसलों के वार से,
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी,,
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी।

ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है।
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

Business Thoughts In Hindi

बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो।
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।

कोई नामुमकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा,
खुद पहचान लेगा जमाना भीड़ में भी तू अलग चलकर दिखा।

मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं,
स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती हैं।
हौसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर ,
ठोकरें इन्सान को चलना सिखाती हैं।

मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं ,
रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं |

चलना है तब-तक, जब-तक,
मंजिल ना मिल जाएं,,
चाहे आंधी आएं या तूफान आएं।

Short Powerful Business Quotes

बिज़नस में अपनापन तो हर कोई दिखाता हैं,
पर अपना कौन हैं? ये वक्त बताता हैं।

जो हो गया उसे सोचा नही करते,
जो मिल गया उसे खोया नही करते।
हासिल उन्हें होती हैं सफलता,
जो वक्त और हालत पर रोया नही करतें।

चार कदम चलकर ही थक जाता है,
और पंहुचना शीर्ष तक चाहता है।
तुझे धूल में पैरों को मलना होगा,
जो पानी है सफलता तो चलना होगा।

बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता।
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।

अभी को असली मंजिल पाना बाकी है,
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है।
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन,
अभी तोलना आसमान बाकी है।

सफलता की राहों पर,
चलेगा तू, गिरेगा तू।
संभालेगा तू आखिरकार,
मंजिल तक पहुंचेगा तू।

यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ,
कामयाबी पानी है तो संभल जाओ।
मत शोर करो अपने प्रयासों का,
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।

Businessman Business Motivational Quotes In Hindi

समझदार एक मैं हूँ,
बाकि सब नादान।
बस इसी भ्रम में घूम रहा,
आजकल इंसान।

अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर,
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त,,
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।

खुल जाएंगे सभी रास्ते,
रुकावटों से लड़ तो सही।
सब होगा हासिल,
तू जिद्द पर अड़ तो सही।

कोशिश जारी रख,
जरूर सफल तेरा काम होगा।
तू बस धैर्य बांधे रख,
शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा।

यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम,
उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं।
इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना,
उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं।

ऊँचे ख्वाबों के लिए,
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है।
यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को,
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।

खोल दे पंख मेरे, कहता हैं परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी हैं।
जमी नही है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी हैं।
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की,
बेबसी मत समझ ए नादान।
जितनी गहराई अंदर हैं,
बाहर उतना तूफ़ान बाकी हैं।

पूरा आर्टिकल यहाँ पढ़े >>> Business Man Motivational Shayari Status Quotes Hindi

--

--

Rahul Bhuriya
Rahul Bhuriya

Written by Rahul Bhuriya

https://statusduniya.in/ — All Type Status provides In Hindi with images, Like love status Hindi, Sad status Hindi, Status in Hindi and cool, romantic

No responses yet