{600+} दर्द भरी शायरी || Dard Bhari Shayari In Hindi

Rahul Bhuriya
3 min readJul 27, 2022

--

तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ हमारा दर्द भरी शायरी (Dard Bhari Shayari) का कलेक्शन साझा करने वाले हैं आप लोगों के साथ तो हमें उम्मीद है आप लोगों को यह कलेक्शन जरूर पसंद आएगा।

दर्द भरी शायरी आप ढूंढ रहे हो तो इसका यह मतलब है कि आपको दर्द महसूस हो रहा है या फिर किसी के द्वारा आप दर्द मिला है या फिर आप किसी से प्यार करते हैं और फिर ब्रेकअप हो गया तो आपको उस बैकअप का दर्द हो रहा होगा या फिर किसी ने आपका विश्वास तोड़ा है इसी के कारण आप दर्द भरी शायरी ढूंढ रहे हो।

दर्द भरी शायरी, Dard Bhari Shayari In Hindi

ज्यादातर तो दर्द भरी शायरी वह लोग ढूंढते हैं जो अक्सर प्यार में फेल हो जाते हैं या फिर उनको प्यार में धोखा मिलता है और वहां अपने दर्द को कम करने के लिए दर्द भरी शायरी पढ़ते हैं और स्टेटस स्टोरी और डीपी लगाते हैं जिसके कारण उन्हें अपने दर्द से राहत मिलती है।

दर्द भरी शायरी आप लोग कहीं से भी सर्च करके आए हो तो आप सही जगह पर आए हो मेरे दोस्त क्योंकि यहां हमने बहुत सारी दर्द भरी शायरियों का कलेक्शन करके रखा है क्योंकि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा।

दर्द भरी शायरी

कभी बेवफा लोगो की तारीफ भी कर दो,
इतना प्यार किया था तो इज़हार भी कर दो,,
फिर एक दफा उस प्यार को याद भी कर लो।

जो ज़िंदगी है वो ज़िंदगी मे नही हैं,
जिसका इबादत करूँ वो बंदगी में नही हैं।
लगता इश्क़ का उसूल ही यही हैं,
यहाँ दिल से जो चाहता हैं वही दिल्लगी में नही हैं।

उसके शहर में प्यार के मेले हैं,
उसकी बेवफाई के हर दर्द झेले हैं।
मेरे इश्क़ का तग़ज़ा तो देखो,
उसे पाने के खातिर मौत के खेले भी खेले हैं।

मजबूरी में जब कोई जुदा होता हैं,
जरूरी नहीं की वो बेवफा होता हैं।
देकर वो आपकी आँखों में आँशु,,
अकेले में आपसे ज्यादा रोता हैं।

मत रखना उम्मीद इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैं, शिद्दत से चाहने वाले।

Dard Bhari Shayari In Hindi

जब कहा था तुमने हमारे सपने सच होंगे,
तब यकीन था तुम पर रब से भी ज्यादा।
लेकिन अब विश्वास चूर चूर हो गया है मेरा,
शायद तुमने अधूरा छोड़ दिया अपना वादा।

तेरे ऐसे सच्चे आशिक़ है हम,
दिलमे जिसके प्यार न हो कभी कम।
सच्चे प्यार में तो ज़िन्दगी महक जाती है,
ना जाने हमारी आँखे क्यों है नम।

तुमको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा।

बदले हुए लोगो के बारे मैं क्या कहू यारो,
मैंने अपने ही प्यार को किसी और का होते देखा है।

तेरे नफरत से भी मैंने रिश्ता निभाया है,
तूने बार बार मुझे फाल्तू होने का अहसास दिलाया है।

ऐसी ही और ज्यादा शायरियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> Dard Bhari Shayari

--

--

Rahul Bhuriya
Rahul Bhuriya

Written by Rahul Bhuriya

https://statusduniya.in/ — All Type Status provides In Hindi with images, Like love status Hindi, Sad status Hindi, Status in Hindi and cool, romantic

No responses yet