97+ पुलवामा अटैक स्टेटस 2022 || Pulwama Attack Status In Hindi
Pulwama Attack Status In Hindi: तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं पुलवामा अटैक स्टेटस फॉर सीआरपीएफ सोल्जर जो पुलवामा में शहीद हुए हमारे सैनिकों के ऊपर हमने स्टेटस प्रोवाइड करने वाला हूं उनकी शहीद जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए।
तो दोस्तों हम को दिन कैसे भूल सकते हैं जिस दिन पुल बाहों में हमारे देश के जवानों ने अपना बलिदान दिया। वह 14 फरवरी कि सुबह हमारे शहीद जवानों मैं अपने मातृभूमि प्रेम के लिए अपनी जान गवा दी।
तो दोस्तों पुलवामा हमले वाले दिन को हिंदुस्तान अब ब्लैक डे के रूप में मानता है फिर जाना जाता है। क्योंकि हमारे लिए यह दिन रियल में एक ब्लैक डे ही था क्योंकि उस दिन आपने हमारे देश के जवानों को खोया था।
इसलिए आप सभी लोग हमारे शहीद जवानों को जो पुलवामा हमले में शहीद हुए उन को 14 फरवरी हुए थे उनको श्रद्धांजलि दें।
Pulwama Attack Status In Hindi Image
लोग गुलाब देकर मोहब्बत जताते हैं और,
हमारे सैनिक अपनी जान देकर देश का कर्ज अदा करते हैं।
वैलेंटाइन डे की खुशी में यह मत भूल जाना कि,
इस दिन पुलवामा अटैक में हमने भारत के 44 शूरवीर सुपुत्र खोए थे।
पुलवामा शहीद हुए।
मोदी जी कुछ बात सुनो अब आरपार हो जाने दो,
सेना को आदेश थमा दो पाक साफ़ हो जाने दो।
यदि हाल मेरी बहना पूछे तो उसे सूनी कलाई दिखा देना,
इतने पर भी न समझे तो, राखी तोड़ दिखा देना।
नींद उड़ गई यह सोचकर हमने क्या किया,
इस देश के लिए आज फिर किसी फौजी का खून बहा है।
सरहद पर मेरी नींद के लिए।।
आइये नमन करते है देश के वीर सपूतो को,
जिन्होंने देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति दी।
शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
Pulwama Attack Whatsapp Status In Hindi
देश के जवान भिगोकर लहू में वर्दी कहानी दे गए अपनी,
मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए अपनी।
मनाते रह गए वेलेंटाइन-डे यहां हम तुम,
वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गए अपनी।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है।
सरफ़रोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है।
ऐसी भारत मां के बेटे मान गंवाना क्या जाने,
मेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने।
जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है,
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा उन बहादुरों को सलाम है।कभी जो काम आ जाये तो,
उसे हमसे उम्मीद ए खास मदद होती है।
वो फौजी ही है,
जो जान देकर कभी न हमसे कोई आस होती है।
मुझे आज भि याद हैं,
वो दिन, जब हिंदुस्तान रोया था।
पुलवामा पर धोके से,
दुश्मनो ने हमला कराया था।
पुलवामा श्रद्धांजलि।।
जिस मिट्टी में बचपन खिला,
वहि देश के लिए मरते हैं।
दुश्मनो से लडकर भी,
इस देश कि सेवा करते हैं।
और ज्यादा स्टेटस के लिए यहाँ क्लिक करे >> Pulwama Attack Status In Hindi 22