Bharosa Status In Hindi || भरोसा स्टेटस इन हिंदी

Rahul Bhuriya
2 min readNov 16, 2022

--

तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं भरोसा स्टेटस इन हिंदी (Bharosa Status In Hindi) का संपूर्ण कलेक्शन जोकि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा।

भरोसा स्टेटस इन हिंदी आप क्यों ढूंढ रहे हो या तो आपका किसी ने भरोसा तोड़ा है या फिर आप किसी पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं और उसके लिए एक स्टेटस लगाना चाहते हो या फिर आपका जरूर किसी ने दिल तोड़ा होगा यानी कि भरोसा तोड़ा है उसके लिए आप स्टेटस लगाना चाहते हैं।

Bharosa Status In Hindi || भरोसा स्टेटस इन हिंदी

भरोसा कितनी बड़ी चीज है दुनिया की है तो हम सब लोग जानते हैं क्योंकि भरोसे पर ही दुनिया टिकी है और भरोसा ना हो तो दुनिया कुछ भी नहीं है मतलब कि एक इंसान को दूसरे इंसान पर भरोसा होना चाहिए अगर भरोसा नहीं है तो उस रिश्ते का कोई मूल्य नहीं है मतलबी नहीं है।

तो दोस्तों आप जहां कहीं से भी भरोसा स्टेटस इन हिंदी सर्च करके आए हो तो सही जगह पर आए हैं जो कि यहां पर आप लोगों को हम देने वाले हैं बहुत सारा ऐसी ही भरोसा स्टेटस इन हिंदी का कलेक्शन जो कि आप लोग एक बार पूरा पढ़ लीजिएगा आपका जरूर से पसंद आएगा आपको इन बहुत सारे स्टेटस में से कोई ना कोई जरुर से पसंद आ ही जाएगा।

भरोसा स्टेटस इन हिंदी

भरोसा रख मुहब्बत पर मुहब्बत रंग लाएगी,
ज़माना हार जाएगा मुहब्बत जीत जाएगी।

हमारे दोस्तों का हमें धोका देने से ज्यादा,
शर्मनाक उनका हम पर भरोसा न करना है।

भरोसा तब नहीं टूटता जब कोई रूठ जाता है,
भरोसा तब टूटता है जब कोई दिल तोड़ जाता है।

अगर आप पर कोई आंख बंद करके के भरोसा करता है,
तो यकीन मानिए आप बहुत सौभागयशाली व्यक्ति हैं।

जो आप वायदे करते हो उनपर कायम रहो,
और उनको निभानी की कोशिश करो।
हमें ऐसा व्यक्ति बनने की कोशिश करनी चाहिए,
जिस पर लोग भरोसा कर सकें।

Bharosa Status In Hindi

किसी पर भरोसा करो तो आखिरी सांस तक करो,
या तो एक सच्चा दोस्त पाओगे या एक अच्छी शिक्षा।

कितना आसान था उसके लिए भरोसा तोड़ देना,
मेरे मन की सब जान लेना और अपनी एक ना कहना।

भरोसा सब पर करो पर सावधानी से,
क्योंकि कभी कभी खुद के दांत भी जीभ काट लेते हैं।

किसी को माफ करके अच्छे इंसान बन जाओ,
मगर दोबारा भरोसा करके बेवकूफ मत बनो।

ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना,
किसी बात पर निराश मत होना।
ज़िन्दगी एक संघर्स है चलती रहेगी,
अपने जीने का अन्दाज़ मत खोना।

ऐसे ही और ज्यादा स्टेटस पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> Bharosa Status In Hindi

--

--

Rahul Bhuriya
Rahul Bhuriya

Written by Rahul Bhuriya

https://statusduniya.in/ — All Type Status provides In Hindi with images, Like love status Hindi, Sad status Hindi, Status in Hindi and cool, romantic

No responses yet