Double Meaning Jokes In Hindi || डबल मीनिंग जोक्स इन हिंदी 2022

Rahul Bhuriya
3 min readJun 21, 2022

--

तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं Double Meaning Jokes In Hindi (डबल मीनिंग जोक्स इन हिंदी) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।

डबल मीनिंग जोक्स इन हिंदी (Double Meaning Jokes In Hindi) का मतलब आप समझ गए होंगे एक ऐसा शब्द या फिर एक ऐसा वाक्य जिसके दो मतलब निकलते हो।

स्टार्टिंग में कुछ ऐसा कहा जाता है कि ऐसा लगता है कि यह कुछ इस तरह से कहने वाला है या फिर बोलने वाला है फिर आखरी में उसका पूरा मीनिंग बदल जाता है या फिर उसका पूरा मतलब बदल जाता है ऐसे डबल मीनिंग जोक्स पढ़ कर बहुत ही मजा आता है।

किसी के सामने सच में डबल मीनिंग जोक्स करने में बहुत ही मजा आता है और जोक्स पढ़ने और कहने में बहुत ही मजा आता है और मन को बहुत खुशी मिलती है कहने का मतलब कि आप बहुत खुश हो जाते हो और खुश रहना जिंदगी का एक बहुत ही बड़ा हिस्सा है लाइफ में खुश रहना और एक ऐसे जोक्स कारण आप इतना खुश हो जाते हो यह तो बहुत ही बड़ी बात है।

Jokes In Hindi Double Meaning

दोस्त: भाई मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की शादी हो रही है।
दूसरा दोस्त: अरे वाह, बधाई हो, कब?
दोस्त: मेरी दिसंबर 10 को और उसकी जनवरी 20 को…😁😂😂😁

लड़की: कल मैं तुम्हारे लिए राखी लाई थी, तुमने बंधवाई क्यों नहीं?
लड़का: अगर कल मैं तेरे लिए मंगलसूत्र लाऊं तो तू बंधवा लेगी क्या?😂😂😂

बीवी: तलाक के बाद लड़का मेरे साथ रहेगा।
पति: नहीं मेरे साथ रहेगा।
बीवी: वाह रे वाह, मटका मेरा, दूध मेरा, थोड़ा सा दे क्या डाल दिया, पूरा पनीर तेरा!😂😂😂

महिला: मेरे पति एक हफ्ते से गायब है।
पुलिस: उनकी कोई निशानी है?
महिला: जी, ये रहा मेरा लड़का…😂😂😂

गर्लफ्रेंड: अब हम लोग ज्यादा बदनाम हो गए हैं,
अब हमें शादी कर लेनी चाहिए।
बॉयफ्रेंड: लेकिन यह तो बता,
इतनी बदनामी के बाद हमसे शादी करेगा कौन?😂😂😂

एक लड़की सुनसान सड़क पर अकेली खड़ी थी।
अचानक एक बाइक वाला आया।
लड़का- लिफ्ट लोगी?
लड़की- ओके
लड़का- बदले में मुझे क्या मिलेगा?
लड़की- जो तुम चाहो,
लड़का- ओके 100 का पेट्रोल भरवा देना।
लड़की- हट निकल यहां से,
उफ्फ्फ ये महंगाई।

लड़की बहुत ज्यादा मेकअप करके डॉक्टर के पास गयी.
डॉक्टर- क्या तकलीफ है आपको?
लड़की- मैं तो कितनी खूबसूरत दिखती हूँ
लेकिन मुझे पूछना है कि ये बदसूरत लड़कियां कैसे पैदा होती हैं?
डॉक्टर- इस बात का जवाब तो आपकी मां से अच्छा कोई नहीं दे पायेगा

अर्ज़ किया है…
बेज्जती और बीवी अजीब चीज़ होती है…
गौर फरमाइए..
बेज्जती और बीवी अजीब चीज़ होती है…
अच्छी तभी लगती है जब दूसरे की होती हैं।।

पत्नी (पति से)- कुछ साल पहले मेरा फिगर पेप्सी की बोतल की तरह था.
पति- वो तो तुम्हारा अब भी है
पत्नी- सच में!
पति- हां पहले बोतल 300ml की थी अब 2 लीटर की है।

प्यार और गर्मी जब हद्द से बढ़ जाते है,
तब सबसे पहले कपडे ही उतरा करते है !!

सनी लियोने कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में आयी
:
तो एक दर्शक ने कहा ” मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंशक हूँ।
मैंने आपकी सारी फिल्में देखी है।
क्या मैं आपके साथ आपकी फ़िल्म का एक स्टेप कर सकता हूँ।”
:
इस पर सिद्धू ने कहा
“गुरु, हर पीला फूल आम नहीं होता, हर सीता का पति राम नहीं होता।
:
थोड़ी जेब ढीली करो और उठाओ होटल का खर्चा, क्योकि ये वो स्टेप है
जो खुले आम नहीं होता। ठोको

ऐसे ही और ज्यादा डबल मीनिंग जोक्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> Double Meaning Jokes In Hindi

--

--

Rahul Bhuriya
Rahul Bhuriya

Written by Rahul Bhuriya

https://statusduniya.in/ — All Type Status provides In Hindi with images, Like love status Hindi, Sad status Hindi, Status in Hindi and cool, romantic

No responses yet