Dussehra Wishes In Hindi || Vijayadashami Wishes In Hindi

Rahul Bhuriya
3 min readOct 7, 2021

--

Dussehra Wishes In Hindi: तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं दसारा विशेज कोट्स एंड विजयादशमी विशेज कोट्स s.m.s. स्टेटस शायरी आदि का कलेक्शन Vijayadashami Wishes In Hindi

दोस्तों दशहरा क्यों मनाया जाता है यह तो आप लोगों को जरूर पता ही है तो आप लोगों को हमारी तरफ से नवरात्रि और दशहरा की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं इस दशहरा आपकी सारी बाधाएं इस रावण के साथ जल के खत्म हो जाए।

मैं आप लोगों को आज दशहरे और विजयादशमी से रिलेटेड बहुत सारी शायरियां s.m.s. कोर्ट शादी का भंडारण जो कि आपके सामने प्रजेंट कर रहा हूं जो आप लोगों को जरूर पसंद आएगा मुझे आशा है कि आप लोग को कहीं और जाकर या फिर दूसरे ब्लॉक पर जाकर इस तरह की शायरी कोर्ट शादी ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपकी तलाश की शायरी कोट्स स्टेटस आपको जरूर यहां पर मिल जाएंगे।

Quotes On Dussehra In Hindi

दहन पुतलो का ही नहीं,
बुरे विचारो का भी करना होगा।
श्री राम का करके स्मरण,
हर रावण से लड़ना होगा।

ज्योत से ज्योत जगाते चलो,
प्रेम की गंगा बहाते चलो।
राह में जो आये दीन-दुखी,
सबको गले से लगाते चलो।
दिन आयेगा सबका सुनहरा।
इसलिये मेरी और से Happy Dussehra!

रावण के संहार पर दशहरा,
अयोध्या वापसी पर मनाते दिवाली हैं।
दुनिया सारे गुण उनके गाती,
मेरे श्री राम की हर बात निराली हैं।

मैंने महसूस किया है उस जलते हुए रावण का दुःख,
जो सामने खड़ी भीड़ से बारबार पूछ रहा था,,
तुम में से कोई राम है क्या?

त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए।
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ,
‘श्री राम’ बनने के लिए।

happy dussehra wishes in hindi

आपकी जीवन में हो खुशियों का बसेरा,
तहे दिल से कह रहा हूँ हैप्पी दशहरा।

अधर्म पर धर्म की सदा जीत हो,
अन्याय पर न्याय को मिले विजय।
ह्रदय से हो श्री राम का जय-जयकार,
यही हैं दशहरे का त्योंहार।

आपके जीवन में कभी-भी कोई गम ना आएँ,
आपको दशहरा की ढेरों सारी शुभ कामनाएँ।
दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो,
प्रभु श्रीराम का हृदय में सर्वदा वास हो।
हैप्पी दशहरा ( Happy Dussehra )

न्याय के रूप में अब नेताओं का भ्रष्टाचार हैं,
रावण के रूप में नेताओं का अत्याचार हैं।
भ्रष्टाचार और अत्याचार मिटाने के लिए शंख बजेगा,
अब हर घर से एक राम निकलेगा।
मंगलमय हो दशहरा।

Dussehra Wishes In Hindi For Whatsapp

आज दशहरे का दिन आया,
असत्य पर सत्य ने जीत पाया।
रामचंद्र जी ने रावण को हराया,
नीति का पूरी दुनिया को एक पाठ पढ़ाया।
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ तहे दिल से।

बुराई का होता हैं विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस।
हर व्यक्ति के अंदर की बुराई का हो नाश,
आपके घर में ईश्वर का सदा वास।
दशहरे की हार्दिक बधाई।

हर ख़ुशी आपकी कदम चूमे,
कभी ना हो दुखों का सामना।
इस दशहरे पर हमारी ओर से आपको,
ये शुभकामना दशहरे की शुभ कामनाएँ।

ह्रदय से रावण जैसी बुराई का नाश हो,
और प्रभु श्रीराम का वहाँ पर वास हो।
जय श्रीराम — दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएँ।

जैसे राम जी ने रावण को मारा करके लड़ाई,
वैसे आप भी मारे अपने अंदर के छुपे बुराई।
हैप्पी दशहरा ( Happy Dussehra )

dussehra status in hindi

अधर्म का विनाश हो,
धर्म की जीत हो दशहरा के पावन अवसर पर,
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

दशहरा के ये प्यारा त्योहार,
जीवन मे खुशिया लाये अपार।
श्री राम जी करे आपके घर पर सुख की बरसात,
यही शुभ कामना करें हमारी स्वीकार।
दशहरे की बहुत बहुत बधाई।

मां की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है।
जोभी जाता है माता के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
दशाहारका बधाई 2021.

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो।
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
Happy Vijaya Dashami.

दशहरा यानी हर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक,
दशहरा यानी हर असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक।
दशहरा यानी अज्ञान के अंधकार पर ज्ञान के प्रकाश का प्रतीक,
आइए, आत्मावलोकन करें. जीवन की श्रेष्ठता और सफलता के लिए।
दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं 2021 |

पूरा आर्टिकल यहाँ पढ़े >>> Dussehra Wishes In Hindi

--

--

Rahul Bhuriya
Rahul Bhuriya

Written by Rahul Bhuriya

https://statusduniya.in/ — All Type Status provides In Hindi with images, Like love status Hindi, Sad status Hindi, Status in Hindi and cool, romantic

No responses yet