{100+} Mehndi Status In Hindi || मेहंदी स्टेटस इन हिंदी

Rahul Bhuriya
2 min readFeb 6, 2023

--

तो दोस्तों हम आज आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं मेहंदी स्टेटस इन हिंदी (Mehndi Status In Hindi) का बहुत सारा कलेक्शन जो कि आप लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आएगा।

मेहंदी स्टेटस‌ आप इसलिए ढूंढ रहे हो शायद आपकी गर्लफ्रेंड के साथ ही हो रही हो या फिर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भी हो रही हो उसके कारण आप इस तरह के स्टेटस लगाना चाहते हो अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर।

Mehndi Status In Hindi || मेहंदी स्टेटस इन हिंदी

आप किसी भी कारणवश यह मेहंदी स्टेटस ढूंढ रहे हो मुझे नहीं पता पर आप लोगों की जरूरत हम जरूर से पूरी कर देंगे क्योंकि हमारे पास यहां पर मेहंदी स्टेटस का पूरा भंडार पड़ा है जिसको आप लोग कॉपी करके कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।

तो आप लोग जल्दी से नीचे स्क्रोल करके जाइए और हमारा पूरा महीने स्टेटस का भंडार पड़ा है उसको पढ़ लीजिएगा कोई ना कोई स्टेटस आपको जरूर से पसंद आएगा।

मेहंदी स्टेटस इन हिंदी

तेरी मेहँदी में मेरे खून की महक आ जाए,
फिर तोह ये शहर मेरी जान तलक आ जाए।
– रशीद आमीन

काँच के पार तिरे हाथ नज़र आते हैं,
काश ख़ुशबू की तरह रंग हिना का होता।
~गुलज़ार

तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है,
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है।

कुछ रिश्तें मेहँदी के रंग की तरह होते है,
शुरुवात में चटख बाद में फीके पड़ जाते है।

नाम यूँ ही मेहंदी का आता है,
रंग सरे पिया के होते है।

Mehndi Status In Hindi

पूरी मेहंदी भी लगानी नहीं आती अब तक,
क्यूँ कर आया तुझे ग़ैरों से लगाना दिल का।
– दाग़ देहलवी

खुदा ही जाने क्यूँ तुम हाथो पे मेहँदी लगाती हो,
बड़ी नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो।

उसे शक है हमारी मुहब्बत पर लेकिन,
गौर नहीं करती मेहँदी का रंग कितना गहरा निखरा हैं।

मेरे हाथों की लकीरों में वो नहीं,
उसके हाथों की मेहँदी में मैं नहीं।

वो अपने मेहंदी वाले हाथ मुझे दिखा कर रोई,
अब मैं हुँ किसी और की, ये मुझे बता कर रोई।

ऐसे ही और ज्यादा मेहंदी स्टेटस पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> Mehndi Status In Hindi

--

--

Rahul Bhuriya
Rahul Bhuriya

Written by Rahul Bhuriya

https://statusduniya.in/ — All Type Status provides In Hindi with images, Like love status Hindi, Sad status Hindi, Status in Hindi and cool, romantic

No responses yet