Police Attitude Shayari In Hindi || पुलिस एटीट्यूड शायरी इन हिंदी
Police Attitude Shayari In Hindi: तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं पुलिस एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी का संपूर्ण कलेक्शन तो क्या हुआ पसंद आएगा।
पुलिस कुछ लोग का सपना होता है पुलिस बनने का पुलिस की नौकरी करने का वैसे तो पुलिस यूं ही बदनाम है पर पुलिस वालों में भी कुछ अच्छे पुलिस वाले होते हैं जो अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करते हैं।
और ऐसे ही ईमानदार पुलिस वालों के लिए हमने यहां पर बहुत सारे पुलिस के एटीट्यूड वाली शायरी का कलेक्शन करके रखा है जो कि अगर आप पुलिस वाले हैं तो आप लोगों को जरूर से पसंद आएगा।
देखो कुछ लोगों को पुलिस बनने का सपना आता है और देश की सेवा करने का भी एक सपना होता अपना जज्बा होता है और पुलिस की नौकरी करने के लिए वह कितने फॉर्म भरते हैं उनका साहस बनाए रखने के लिए हमने बहुत सारी शायरियों का कलेक्शन करके रखा है।
और यह उन लोगों के लिए भी है जो पहले से ही पुलिस की नौकरी कर रहे हो और अपनी नौकरी से खुश और अपनी नौकरी का Police Attitude Shayari एटीट्यूट पुलिस वालों का एटीट्यूड दिखाने के लिए शायरी को स्टेटस व्हाट्सएप स्टेटस आदि पर रखने के लिए यूज कर सकते हो।
Police Attitude Shayari In Hindi With Images 2022
सैकड़ो अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं।
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के सिवाय,,
सभी के दरवाजे बंद मिलते हैं।
चाहे दिन हो या रात,
चाहे धूप हो या बरसात।
जनता की सेवा के लिए,
हम पुलिस है आपके साथ।
पुलिस वालों के जिन्दगी का भी अजब फ़साना हैं,
तीर भी चलाना है और परिन्दें को भी बचाना हैं।
रात को आँखों में नींद नहीं, ना दिल में करार,
ये मोहब्बत नहीं, पुलिस की नौकरी है मेरे यार।
एक कहावत है –
पुलिस वालों की ना दोस्ती अच्छी होती है,
और न इनकी दुश्मनी अच्छी होती हैं।
पुलिस वालों पर ज़िम्मेदारी का सवाल होता हैं,
इन्हें खुद से ज्यादा दूसरों का ख्याल होता हैं।
मुजरिम माँ के पेट में कम,
और पुलिस स्टेशन की गेट पर ज्यादा बनते हैं।
रात में केवल चोर ही नहीं घूमा करते हैं,
पुलिस वाले भी रात में घूम कर रक्षा करते हैं।
जो पुलिस की बात करता है,
वहीं पुलिस से डरता है।
जिस दिन से वर्दी को पहना है,
डर ने भी अपना रास्ता बदला हैं।
पुलिस ऐटिटूड शायरी इन हिंदी इमेजेज 2022
जो बेईमान है ये वर्दी उन्हें मजबूर बनाती हैं,
जो ईमानदार है ये वर्दी उन्हें मजबूत बनाती हैं।
कोई नाराज है तो रहने दो,
पैरों में गिरकर जीना पुलिस वालो को नहीं आता।
पुलिस वाला हूँ, मुश्किल वक्त में भी मुस्कराऊंगा,
मुझे याद करना, तूफानी बारिश में भी आपकी सुरक्षा के लिए आऊंगा।
जब एक पुलिसवाला खड़ा हो जाता है,
तो सौ चोर छुप जाते है।
पुलिस वालो के भी अलग फसाने है,
यहा तीर भी चलाने है और परिंदे भी बचाने है।
और ज्यादा पढने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> Police Attitude Shayari In Hindi