Police Status In Hindi 2022 || पुलिस स्टेटस इन हिंदी || Status For Police
Police Status In Hindi 2022: तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं पुलिस स्टेटस इन हिंदी या फिर यूं कहें है कि पुलिस एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी या Status For Police या Police Attitude Status।
दोस्तों कई लोगों का सपना होता है कि पुलिस की नौकरी करने का और वह उसी जज्बे के साथ अपनी पढ़ाई भी करते हैं और जब उनकी पुलिस की नौकरी लग जाती तो हक पुलिस से रिलेटेड स्टेटस स्टोरी पर लगाना चाहते हैं व्हाट्सएप पर फेसबुक पर आदि।
तो उस कंडीशन में पुलिस वालों को एक शायरी स्टेटस की जरूरत पड़ती है वह भी अच्छे-अच्छे वाले आने की पुलिस से रिलेटेड एटीट्यूड वाले तो इसी प्रकार के स्टेटस का हमने संग्रहण करके रखा है पुलिस वालों के लिए।
तो दोस्तों अगर आप लोग कहीं से भी सर्च करके आए हो या फिर गूगल से आए हैं तो आप सही जगह पर आए हो क्योंकि यहां पर हमने बहुत सारे पुलिस स्टेटस इन हिंदी का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को इन सारे कलेक्शन में से अपनी पसंद का जरुर मिल जाएगा नीचे स्क्रॉल करके आप पूरा पढ़ लीजिएगा।
Police Status In Hindi Images
Sunday हो या Holiday ,
पुलिस की छुट्टी कभी नहीं होती है।
रात भर जागती है पुलिस,
तब जाकर जनता चैन से सोती है।
सड़कें सूनी हो या भीड़ से भरी,
पुलिस हमेशा अपना कर्तव्य निभाती है।
दिन-रात करके ड्यूटी हर माहौल में,
हमें सुरक्षा का एहसास दिलाती है।
खाकी वर्दी जब से पहनी,
वक्त नहीं निकाल पाता हूँ अपनों के लिए।
कभी जीता था खुद के लिए,
अब जीता हूँ मैं सभी के लिए।
रात होते हीं पूरी दुनिया सो जाती है,
बस पुलिस जागती है।
जनता की सुख-चैन के लिए,
वह अपना सुख चैन त्यागती है।
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का,
यही तो मजा है पुलिस होकर जीने का।
पुलिस वाला होना कोई आसान बात नही है,
सारे ख्वाब दिल मे दफनाने पड़ते है।
दिन हो या रात, धूप हो या बरसात,
आपकी सेवा के लिए Police है आपके साथ।
Police Status In Hindi Pic
पुलिस वालो के भी अलग फसाने है,
यहा तीर भी चलाने है और परिंदे भी बचाने है।
आंखो मे निंद न दिल मे करार,
ये मोहब्बत नही Police कि नौकरी है मेरे यार।
हिमालय से ऊचा साहस उनका,
सिर जो किसी के आगे न झुका।
मातृभूमि के लिए किया सब अर्पण,
ऐसे पुलिस वीरों को मेरा नमन।
हमे निद्रा कहा आती है साहिब,
निद्रा और सपनो को बेच के ही तो पुलिसकर्मी बने है।
अब निद्रा से कोई वास्ता ही नही,
अपनी तो पेट्रोलिंग मे ही राते निकल जाती है।
स्वर्ग मे पहुंचते ही रब ने उनकी रूह को सीने से लगा लिया,
और बोले।
पगले मैंने तुझे जिदगी जीने के लिये जमीन पर भेजा था,
और तू इसे पूलिस कि नौकरी में खत्म कर आया।
दिवस हो या रात्रि, गर्मी हो या ठंड,
आपकी सेवा के लिए पुलिस है आपके साथ।
जो बेईमान है पुलिस वर्दी उन्हे मजबूर बनाती है,
जो ईमानदार है पुलिस वर्दी उन्हे मजबूत बनाती है।
और ज्यादा शायरी स्टेटस के लिए यहाँ क्लिक करे >>> Police Status In Hindi 2022