{Top 250+} Ghar Quotes In Hindi || घर कोट्स इन हिंदी
तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाला है घर कोट्स इन हिंदी (Ghar Quotes In Hindi) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
तो दोस्तों यहां पर हम आप लोगों को घर से लेकर कोट्स स्टेटस इमेजेस के साथ टेक्स्ट शायरी आगे का भंडार देने वाले है।
अगर आप ढूंढ रहे हो घर कोट्स इन हिंदी इसका मतलब यह है कि आपको अपने घर की याद आ रही है या फिर आप अपने घर को मिस कर रहे हैं यानी कि आप घर से दिए नहीं फिर भी आप अपने घर गांव घरवालों को याद कर रहे हैं इसलिए आप इस तरह के घर कोट्स इन हिंदी को ढूंढ रहे हैं।
आप कहीं से भी सर्च करके आए हो गूगल से इंस्टाग्राम से या फेसबुक से पर आप सही जगह पर आए हो आप जो घर कोट्स इन हिंदी ढूंढ रहे हो यहां आपकी पसंद का कोट्स जरूर मिल जाएगा।
आप नीचे जाकर पढ़िए आपको हमने बहुत सारे घर कोट्स इन हिंदी दिए हैं इसमें से कोई ना कोई तो आप को जरूर पसंद आएगा।
घर कोट्स इन हिंदी
कभी तो शाम ढले अपने घर गए होते,
किसी की आँख में रहकर संवर गए होते।
“बशीर बद्र”
दर-ब-दर ठोकरें खाईं तो ये मालूम हुआ,
घर किसे कहते हैं क्या चीज़ है बे-घर होना।
“सलीम अहमद”
पहले हर चीज़ थी अपनी मगर अब लगता है,
अपने ही घर में किसी दूसरे घर के हम हैं।
“निदा फ़ाज़ली”
किस से पूछूँ कि कहाँ गुम हूँ कई बरसों से,
हर जगह ढूँढता फिरता है मुझे घर मेरा।
“निदा फ़ाज़ली”
जिस जगह इंसान राहत की सबसे गहरी सांस लेता है,
वह जगह उसकी घर होती है।
Ghar Quotes In Hindi
नया घर कितना भी अच्छा हो,
पुराना घर यादों का खजाना होता है।
मानो या ना मानो घर की जिम्मेदारी हर किसी को बड़ा बना देती है,
शरारतें छीन लेती है, और सलीके से जीने का तरीका सिखा देती है।
त्योहारों ने घर वापसी का फरमान सुनाया है,
बड़े दिन बाद फिर मुझे अपनों ने बुलाया है।
जीवन के हर कदम पर घर के संस्कार काम आते हैं।
जिसे देखकर सुधबुध खो दिया मैंने,
क्या उसके घर का पता जानते हो।
वो हसीन, वो महजबीन कौन है,
क्या तुम उसे पहचानते हो।
घर जाने की ख़ुशी अलग हीं होती है,
घर जैसी जगह और कहीं नहीं होती है।
ऐसे ही और ज्यादा कोट्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> Ghar Quotes In Hindi