Trust Quotes In Hindi || ट्रस्ट कोट्स इन हिंदी
Trust Quotes In Hindi: तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं ट्रस्ट कोट्स इन हिंदी का संपूर्ण कलेक्शन जो कि मुझे उम्मीद है आप लोगों को जरूर से पसंद आएगा।
ट्रस्ट कोट्स इन हिंदी ढूंढ रहे हो तो आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि ट्रस्ट कोर्स यहां पर आप लोगों को जरूर से मिल जाएंगे। ट्रस्ट कोट्स आप क्यों ढूंढ रहा है लगता है आपका किसी ने ट्रस्ट तोड़ा है आपको किसी पर ट्रस्ट था वह ट्रस्ट अब नहीं रहा है।
ट्रस्ट दुनिया की बहुत बड़ी चीज है क्योंकि ट्रस्ट के बिना दुनिया अधूरी है मतलब की दुनिया कुछ भी नहीं है कोई किसी पर ट्रस्ट ही नहीं करेगा तो दुनिया कैसे चलेंगी।
ट्रस्ट कोट्स इन हिंदी आप लोग जहां कहीं से भी सर्च करके यहां तक आए हैं तो मेरे दोस्त आप लोग सही जगह पर आए हैं क्योंकि यहां पर हमने आप लोगों के लिए बहुत सारे ऐसे ट्रस्ट कोट्स इन हिंदी का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों के रूप से पसंद आएगा।
Trust Quotes In Hindi
जिस इन्सान को खुद पर विश्वाश है,
उसके लिए दुनिया में कुछ भी असम्भव नहीं है।
खुद पर आप यकीन रखें,
शक करने के लिए तो पूरी दुनिया है।
जब सब साथ छोड़ जाएँ,
तो खुद में यकीन रखें कि,,
आपमें सबकुछ पाने की क्षमता है।
आपको लोगों पर विश्वास और भरोसा करना पड़ता है,
नही तो जिंदगी असंभव हो जाती है।
कुछ कहने से पहले जरूर सोचिए,
आपके शब्द किसी की खुशियों को खत्म कर सकते है।
आपके विश्वास के लायक सिर्फ वह व्यक्ति होता है,
जो आप पर भरोसा करता है।
ट्रस्ट कोट्स इन हिंदी
रिश्ते तनाव की वृद्धि की वजह से नहीं,
अपितु भरोसे की कमी के कारण टूट जाते हैं।
विश्वास किसी रिश्ते के लिए शुरुआत है,
और धोखा रिश्ते के लिए अंत है।
कैसे यकीन करें हम तेरी मोहब्बत का,
जब बिकती है बेवफाई तेरे ही नाम से।
शक करने से पहले यदि,
विश्वास किया जाए तो,,
रिश्तो की नींव हमेशा बनी रहेगी।
विश्वास है एक ऐसा धागा है,
जो अगर टूट जाए।
तो लाखों कोशिशों के बाद भी,
उसे जोड़ा नहीं जा सकता।
ऐसे ही और ज्यादा कोट्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> Trust Quotes In Hindi