Vishwas Quotes In Hindi || विश्वास कोट्स इन हिंदी

Rahul Bhuriya
2 min readOct 29, 2022

--

Vishwas Quotes In Hindi: तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं विश्वास कोट्स इन हिंदी का बहुत सारा कलेक्शन जो पर आप लोगों को जरूर से पसंद आएगा।

विश्वास कोट्स इन हिंदी अगर आप लोग ढूंढ रहे हो तो आप सही जगह पर आए हो मेरे दोस्तों के यहां पर हमने आप लोगों के लिए ऐसे ही बहुत सारे विश्वास कोट्स का संग्रह करके रखा है।

Vishwas Quotes In Hindi || विश्वास कोट्स इन हिंदी

विश्वास क्या होता है विश्वास की कीमत क्या है विश्वास की इतनी मान्यता क्यों है विश्वास को इतना ज्यादा क्यों महत्व दिया जाता है किसी भी रिश्ते में विश्वास होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है रिश्ते में विश्वास ना हो तो रिश्ता रिश्ता नहीं रहता है।

तो आप लोग कहीं से भी सर्च करके आए हो जैसे कि गूगल फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम स्नैपचैट आदि से तो आप सही जगह पर आए हो क्योंकि यहां पर आपको जरूर से आपकी पसंद के कोट्स मिल जाएंगे वह भी विश्वास के ऊपर तो आप लोग नीचे जाकर पूरा का पूरा पढ़ लीजिए एक बार इस लेख को तो आपको कोई ना कोई कोट्स जरूर पसंद आएगा।

विश्वास कोट्स इन हिंदी

जहां विश्वास नहीं है,
वहां प्यार नहीं रह सकता।

जिससे आप प्यार करते हो उसपर विश्वास करो ऐसा करते रहो,
और इससे आप वहां पहुंच सकते हो जहां आप जाना चाहते हो।

विश्वास ही ज़िन्दगी की गोंद है,
यह संपर्क का ऐसा साधन है,,
जो सभी रिश्तों का आधार भी है।

विश्वास करना सीखना जीवन के,
सबसे कठिन कार्यो में से एक हैं।

विश्वास और प्रेम एक दुसरे के पूरक हैं,
विश्वास बढ़ने से प्रेम बढ़ता है,,
और प्रेम बढ़ने से विश्वास बढ़ता है।

Vishwas Quotes In Hindi

विश्वास अर्जित करना होता है,
और ये केवल समय बीतने के साथ आना चाहिए।

जब आपकी इच्छा की पूर्ति नहीं हो पाती,
तो आपका विश्वास टूट जाता है।

जहाँ बहुत बड़ी रकम की बात हो,
वहाँ किसी पर विश्वास ना करना उचित है।

किंमत पानी की नहीं प्यास की होती है,
किंमत मौत की नहीं साँस की होती है।
प्यार तो बहुत करते है दुनिया में,
किंमत प्यार की नहीं विश्वास की होती है।

उदार बनो पर इस्तेमाल मत होने दो,
प्यार करो पर खुद को ठेस न लगने दो।
विश्वास करो पर भोले मत बनो,
दूसरों की सुनो लेकिन अपनी आवाज मत खोने दो।

ऐसे ही और ज्यादा कोट्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> Vishwas Quotes In Hindi

--

--

Rahul Bhuriya
Rahul Bhuriya

Written by Rahul Bhuriya

https://statusduniya.in/ — All Type Status provides In Hindi with images, Like love status Hindi, Sad status Hindi, Status in Hindi and cool, romantic

No responses yet