Yuva Neta Shayari In Hindi || युवा नेता शायरी इन हिंदी

Rahul Bhuriya
2 min readJul 19, 2022

--

तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं युवा नेता शायरी इन हिंदी (Yuva Neta Shayari In Hindi) का सम्पूर्ण कलेक्शन जोकि आप लोगों को अच्छा लगेगा।

युवा नेता शायरी अगर आप ढूंढ रहे हो इसका मतलब यह है कि आप एक युवा नेता हो या फिर युवा नेता का समर्थन करने वाला उस पार्टी का कार्यकर्ता है।

वा नेता शायरी अगर आप सर्च करके कहीं से भी आए हो तो आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि यहां पर हमने बहुत सारे ऐसे युवा नेता से रिलेटेड शायरियां स्टेटस कोट्स आदि का भंडारण मिल जाएगा जो कि आप लोग अपनी पार्टी के युवा नेता को संबोधित करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

आप लोग नीचे जाकर शायरी युवा नेता से रिलेटेड शायरियां पढ़ लीजिएगा तो इसमें से आपकी पसंद की कोई ना कोई शायरी स्टेटस जरूर मिल जाएगा।

Yuva Neta Shayari In Hindi

बुजुर्ग अब आराम करेगा,
क्षेत्र की तरक्की अब युवा करेगा।

जोश को हम बढ़ाते हैं,
जन-जन में युवा जोश की कमी थोड़े न है,,
जिस देश में युवा सोच के साथ बढ़ेगा।

होश टूटते -बिखरते उनके हैं,
जिनके हौसले कमज़ोर होते हैं।
शत -शत नमन है उनके हौसलों को,
जो वतन पर ख़ुशी-शी कुर्बान होते हैं।

देश का युवा आगे आएगा,
सोते हुए को आकर जगायेगा।
देश का विकास खुद ब खुद होयेगा,
देश को आगे बढ़ाएगा।

देश हमारा करेगा पुकार,
युवा बदलाव लाएगा अबकी बार।

युवा नेता शायरी इन हिंदी

तुम से पहले वो जो इक शख़्स यहाँ तख़्त-नशीं था,
उस को भी अपने ख़ुदा होने पे इतना ही यक़ीं था।

कमजोर है इरादे उनके, झूठे है वादे उनके,
अबकी बार युवा चुनो, विकास से पूरा गाँव चमके।

गाँव को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है,
इस बार युवा सोच को आजमाना है।

अबकी बार युवाओं की सरकार,
झुठे नेता अपना इस्तीफा दे इस बार।

एक कदम विकास की और,
नेता नही जन सेवक चुने।

लहरेगी चारों तरफ हरियाली, होगा गाँव का नाम,
अबकी बार युवा नेता चुनो होगा सबका सम्मान।

ऐसी ही और शायरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> युवा नेता शायरी

--

--

Rahul Bhuriya
Rahul Bhuriya

Written by Rahul Bhuriya

https://statusduniya.in/ — All Type Status provides In Hindi with images, Like love status Hindi, Sad status Hindi, Status in Hindi and cool, romantic

No responses yet