दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी || Duniya Ki Sabse Dard Bhari Shayari

Rahul Bhuriya
3 min readJun 17, 2022

--

Duniya Ki Sabse Dard Bhari Shayari: तो दोस्तों आज हम आप लोगों को देने वाले हैं दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी या शायरियां का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।

दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी || Duniya Ki Sabse Dard Bhari Shayari

दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी इंसान क्यों सर्च करता है उस इंसान को ऐसा लगता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा दर्द उसे ही मिल रहा है और उस दर्द को जाहिर करने के लिए वह इंसान कुछ ऐसे शब्द या फिर शायरी को ढूंढता है और वह अपनी करंट सिचुएशन को सोशल मीडिया हैंडल्स के द्वारा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं।

और अगर आप भी उन लोगों में से एक हो और आप दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी ढूंढ रहे हो तो आप सही जगह पर आए हो क्योंकि ऐसे ही हमने बहुत सारी दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरियों का कलेक्शन करके रखा है जो कि आपका दर्द या फिर दुख जाहिर करने के लिए जरूर काम में आएंगे।

नीचे जाकर सभी शायरियां को पढ़िए और समझ गए और जो शायरी आप से मैच हो या फिर यूं कहें कि आपके ऊपर लिखे हुए हैं ऐसा लगता है तो उस शायरी को आप उपयोग कर सकते हो या फिर इमेजेस को डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल सकते हो।

मुझे देख कर जब उन्होंने अपना मुँह मोड़ लिया,
मुझे एक तसल्ली हो गयी,,
चलो अब भी वो हमें पहचानते तो हैं।

एक बात समझाई है,जिंदगी में मुझे,
कभी कभी जिंदगी के तलाश में,,
सामना मौत से भी हो जाता हैं।

न जाने क्यों लगता हैं,
अब तुमने बहुत देर कर दी।
पर जब तक एहसास होगा,
हमारी मोहब्बत का,
तब तक हमारा पता बदल जायेगा।

सुना हैं अब किसी और की बाहों में हो तुम,
अब हम से किये बाते।
किसी और से किया करते हो,
सच में सनम बड़े बेईमान हो तुम।

मैं समझ जाता मोहब्बत,
अगर हमे वो मिल जाती।
पर अच्छा हुआ नहीं मिली,
अगर मिल जाती तो,,
ये शायरी न बन पाती।

एक तरफ हम हैं,
जो अपनी जिद पर अड़े हैं।
और एक तरफ हमारी जिंदगी,
जिसे हारना पसंद नहीं हैं।
वो चले थे तोड़ने हमे शीशा समझकर,
पर वो शायद भूल गए।
पथकर को तोडना आसान नहीं हैं।।

उस गैर को कहकर अच्छा दोस्त मुझे भटका मत,
नहीं करनी मोहब्बत तो मत कर, पर बाते बना मत।
तुझसे मोहब्बत थी मुझे अब नफरत होती हैं,
अब छोड़ जाने दे मुझे अब और पागल बना मत।

आपके न होने से, ज़िन्दगी उदास है,
पर इस दिल को तो अब भी मिलने की आस हैं।
घाव नहीं हैं पर जख्म का एहसास हैं,
कभी कभी तो महसूस होता हैं,,
मेरा दिल अब भी आपके पास है।

उसके चले जाने के बाद,
हम मोहब्बत नहीं करते किसी से।
छोटी सी जिन्दगी है,
किस किस को अजमाते रहेंगे।

मेरे अल्फाज़ों को झूठ ना समझना,
याद आती हो बहुत मिलने की दुआ रना।
जी रहा हूँ तुम्हारा नाम लेकर,
मर जाऊ तो बेवफा ना समझना।

ऐसी ही और दर्द भरी शायरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे >>> दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी

--

--

Rahul Bhuriya
Rahul Bhuriya

Written by Rahul Bhuriya

https://statusduniya.in/ — All Type Status provides In Hindi with images, Like love status Hindi, Sad status Hindi, Status in Hindi and cool, romantic

No responses yet